logo

UPI Payment: यूपीआई पेमेंट ने पकडी रफ्तार, ऑनलाइन हो रही है ज्यादा तर पेमेंट

UPI Payment: आजकल के डिजीटल टाइम में यूपीआई के उपयोग ने काफी रफ्तार पकड़ रखी है।  आजकल लोग ऑनलाइन पेमेंट ही ज्यादा करते है, कैश तो बस नाम मात्र ही करते है। ऑनलाइन पेमेंट की प्रोसेस आसान होने के साथ-साथ सेफ भी है।
 
UPI Payment

UPI Payment: आजकल के डिजीटल टाइम में यूपीआई के उपयोग ने काफी रफ्तार पकड़ रखी है।  आजकल लोग ऑनलाइन पेमेंट ही ज्यादा करते है, कैश तो बस नाम मात्र ही करते है। ऑनलाइन पेमेंट की प्रोसेस आसान होने के साथ-साथ सेफ भी है। भारत में इसके और ज्यादा विस्तार के लिए बहुत सी सुविधाओं को इससे कनेक्ट किया जा रहा है, कोशिश है कि लोगो को एक स्थान पर ही गैजेट की बहूत सारी सुविधाएँ प्रदान की जा सकें।इन्ही चीजों को देखते हुए पीएमबी द्वारा एक नई सेवा की शुरुआत की जा रही है। 

Latest News: Kaithal Depot: हरियाणा के इस जिलें को मिली नई सरकारी बसों की सौगात, इतनी बसों को कर दिया कंडम घोषित

पंजाब नेशनल बैंक ने की घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएमबी द्वारा अपने डिजिटल रुपया मोबाइल एप्लिकेशन में यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी के साथ देश की सैंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी को ए़ड करना का ऐलान किया गया है।  पीएनबी कस्टमर्स अब पीएनबी डिजिटल रुपया एप का उपयोग कर के, स्कैन कर के , PNB Customers अब PNB डिजिटल रुपया ऐप (PNB Digital Rupee app) का इस्तेमाल करके,  स्कैन करके UPI QR कोड का Use करके अपने वेंडर्स को पेमेंट कर सकते है।

पीएनबी डिजिटल रुपए ऐप के लिए ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन

1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से पीएनबी डिजिटल रुपया ऐप डाउनलोड करें।
2. इसके बाद सिम वेरिफिकेसन के लिए पीएनबी से रेजिस्ट्रड मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड चुनें।
3. फिर अपना ऐप पिन बनाना होगा व इसके लिए आपको सेट ऐप पिन पर जाना होगा।
4. फिर वोलेट चुकर व पीएनबी अकाउँट पर जाएँ।
5. फिर डेबिट कार्ड की जानकारी डालें व फिर रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी। 


 

click here to join our whatsapp group