BSNL और Jio की नींद उड़ाने Vodafone ने पेश किया सबसे सस्ता प्लान, केवल 45 रुपये में 6 माह तक सब फ्री
Vi की तरफ से 45 रुपये में 6 माह की वैधता वाला एक प्लान पेश किया गया है। यह फिलहाल एक 4G प्लान है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.....
वोडाफोन आइडिया भारत में जारी 5G रेस में जियो और एयरटेल से पिछड़ चुका है। हालांकि कंपनी 4G सर्विस को पहले से मजबूत बनान की जुगत में है, जिससे उसके मौजूदा 4G यूजर्स जियो और एयरटेल की तरफ शिफ्ट न हो जाएं। इसके लिए कंपनी कई नए-नए प्लान ला रही है। इसी कड़ी में Vi की तरफ से नए-नए प्लान लॉन्च किए जा रहे हैं। साथ ही मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान भी लॉन्च किया गया है, जिससे की कोई कॉल न छूटे।
Vi ने मात्र 45 रुपये में मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 180 दिनों यानी करीब 6 माह की वैधता के साथ आता है। जैसा कि मालूम है कि यह एक मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान है, तो इसमें यूजर्स को कॉलिंग और डेटा की सुविधा नहीं मिलती है। मतलब इस प्लान को रिचार्ज कराते हैं, तो उसके बाद भी आपको रेगुलर प्लान रिचार्ज करना होगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो चाहते हैं कि जब उनका फोन नेटवर्क एरिया से बाहर हो या किसी कारण स्विच ऑफ हो गया हो,तो उस वक्त भी उसे मिस्ड कॉल की जानकारी मैसेज से मिलती रहे।
कौन से प्लान में मिलता है मिस्ड कॉल अलर्ट
बता दें कि कुछ कंपनियां अपने चुनिंदा प्लान में मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर प्लान को ऐड ऑन रखती है। मतलब इसके लिए आपको अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि कुछ प्लान बिना मिस्ड कॉल अलर्ट के आते हैं। इन प्लान में आपको मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर वाला प्लान रिचार्ज कराना होता है।