logo

whatsapp new update: अब whatsapp पर भी दिखेंगे टेलीग्राम जैसे फीचरस

वॉट्सऐप पर आएगा एक नया अपडेट ,अब चैनल फीचर पर काम कर रहा है. जल्द ही टेलीग्राम जैसे चैनल्स वॉट्सऐप पर भी दिखेंगे. यूजर्स अपना खुद का चैनल बना भी सकेंगे 

 
Whatsapp new feature

whatsapp new update:

हाइलाइट्स

  • वॉट्सऐप एंड्रॉइड ऐप के लिए चैनल फीचर पर काम कर रहा है.
  • वॉट्सऐप चैनल को पहले बीटा ऐप में लॉन्च किया जाएगा.
  • किसी चैनल को फॉलो करने वाले शख्स की डिटेल्स दूसरे फॉलोअर्स को नहीं दिखेगी.

नई दिल्ली. वॉट्सऐप पर जल्द ही आपको टेलीग्राम जैसे चैनल्स देखने को मिल सकते हैं. ये चैनल अलग-अलग तरह के टॉपिक्स और उनसे जुड़ा कॉन्टेंट ढूंढने में आपकी मदद करेंगे. कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और इसे जल्द ही बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. वॉट्सऐप पर के अपडेट्स पर नज़र रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप चैनल फीचर पर काम कर रहा है.(whatsapp new update) फिलहाल एंड्रॉइड के लिए इस फीचर पर काम हो रहा है. कंपनी का प्लान आने वाले समय में इस फीचर को iOS ऐप के लिए लॉन्च करने का भी है.

यह भी पढ़े:क्या किसी खराबी के कारण आती है फ्रिज सेआवाज़ ?

रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल फीचर वॉट्सऐप के स्टेटस सेक्शन में दिखेगा और स्टेटस का नाम बदलकर अपडेट किया जाएगा. टेलीग्राम की तरह ही किसी चैनल को सब्स्क्राइब करके उसमें आने वाले कॉन्टेंट से यूजर्स अपडेट रह सकेंगे. वहीं यूज़र्स अपना खुद का वॉट्सऐप चैनल भी बना सकेंगे.(whatsapp new update)

नए फीचर में मिलेंगी ये सुविधाएं
हालांकि, वॉट्सऐप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल से उलट किसी एक वॉट्सऐप चैनल से जुड़े शख्स को उसी चैनल से जुड़े दूसरे यूजर्स के नंबर और उनकी दूसरी जानकारियां नहीं दिखेंगी. इससे यूजर्स अनचाहे नंबरों से आने वाले मैसेजेस से सुरक्षित रह सकेंगे. हालांकि किसी चैनल पर भेजा गया मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टेड नहीं रहेगा, लेकिन चैनल के किसी भी फीचर का असर यूजर की प्राइवेट मैसेजिंग पर नहीं पड़ेगा.(whatsapp new update)

वॉट्सऐप यूजर्स को सुविधा देगा कि वो अपने पसंद का चैनल चुनकर उसे सब्स्क्राइब या फॉलो कर सकते हैं. किसी को ये पता नहीं चलेगा कि वो कौन से चैनल को फॉलो कर रहे हैं. इसके साथ ही यूजर की परमिशन के बिना कोई चैनल उनके पास अपने कॉन्टेंट भेज नहीं पाएगा.

बिजनेस एक्टीविटीज से जुड़े लोगों को बड़ा फायदा
फिलहाल ये साफ नहीं है कि वॉट्सऐप चैनल्स में यूजर्स किस तरह का कॉन्टेंट पोस्ट कर पाएंगे. अगर टेलीग्राम की बात करें तो उसका एक बड़ा यूज़रबेस चैनल्स के लिए ही उसे सब्सक्राइब करता है. इन चैनल्स पर हर तरह का कॉन्टेंट यूजर्स को मिल जाता है. ई-पेपर्स से लेकर पॉर्नोग्राफिक कॉन्टेंट और फिल्म्स और वीडियोज़ तक गैर-कानूनी तरीके से टेलीग्राम चैनल्स पर मिल जाते हैं.(whatsapp new update) हालांकि, वॉट्सऐप चैनल का अच्छा फायदा ऐसे लोगों को मिल सकता है जो अपना स्मॉल बिजनेस चलाते हैं और अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस करना चाहते हैं. अभी तक ऐसे लोग वॉट्सऐप पर ग्रुप बनाकर अपने काम की लिंक या प्रोडक्ट्स शेयर करते थे, ग्रुप्स में लिमिटेड लोगों को ही जोड़ा जा सकता है, इस वजह से ग्रुप्स का दायरा लिमिटेड होता है, जबकि चैनल्स में ये बंदिश नहीं रहेगी.(whatsapp new update)

हाल ही में WhatsApp ने कीप इन चैट फीचर की घोषणा की है. ये फीचर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑन रहने के बाद भी ज़रूरी मैसेजेस को सेव रखने में मदद करेगा. बता दें कि डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को आप किसी कॉन्टैक्ट या ग्रुप में एक्टिवेट कर सकते हैं. ये तय कर सकते हैं कि उस चैट में आने वाले मैसेज कितने समय के बाद गायब हो जाएंगे. कीप इन चैट फीचर के तहत चैट्स में आने वाले कुछ ज़रूरी मैसेजेस को आप सुरक्षित रख सकते हैं. ताकि ज़रूरत पड़ने पर भविष्य में आप उन मैसेजेस को देख सकें. हालांकि, ये अधिकार मैसेज भेजने वाले के पास रहेगा कि चैट में शामिल दूसरे लोग उसके भेजे गए मैसेज को बाद के लिए सुरक्षित रख सकते हैं या नहीं.(whatsapp new update)

यह भी पढ़े:AC at discount: मात्र 1800 में ले जाये ब्रांड न्यू AC अपने घर , जानिए पूरी डिटेल


click here to join our whatsapp group