Xiaomi ने 1.6 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ स्मार्टबैंड किया लॉन्च, जानिये कीमत एंड अमज़िंग फीचर
अगर आप भी अपने पुराने स्मार्ट हैंडबैंड से ऊब चुके हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Xiaomi कंपनी ने अपने नए स्मार्ट Band 8 लांच कर दिया है..
Xiaomi : अगर आप भी अपने पुराने स्मार्ट हैंडबैंड से ऊब चुके हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
Xiaomi कंपनी ने अपने नए स्मार्ट Band 8 को चीन में लॉन्च कर दिया है। जो Xiaomi Band 7 का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है। इस स्मार्टबैंड में यूजर्स को 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसी के साथ इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट के और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी यूजर्स को मिल रहा है।
Xiaomi Band 8 के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Band 8 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको इस फिटनेस बैंड में 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कंपनी ने डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन मोड का भी ऑप्शन दिया है। साथ ही इसमें आपको स्ट्रैप के लिए लैदर, होलो ब्रेसलेट,वोवन लैदर टीपीयू स्ट्रैप का भी ऑप्शन मिल रहा है। इस नए स्मार्टबैंड की सबसे खास बात यह है कि, इसे यूजर एक कम्पैटिबल नेकलेस एक्सेसरी के साथ गले में पेंडेंट की तरह भी पहन सकता है।
Xiaomi Band 8 की कीमत
वहीं इसके कीमत की बात करें तो इस नए स्मार्टबैंड की कीमत लगभग 2,800 रुपये है, जबकि NFC वेरिएंट की कीमत 3,300 रुपये कंपनी ने रखी है। आपको बता दें, कंपनी ने Mi Band 8 के लॉन्च के साथ ही Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन और Xiaomi Pad 6 सीरीज को भी लॉन्च कर दिया है।
Xiaomi Band 8 के फीचर्स
वहीं इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट मिल रहा है। इस स्मार्टबैंड में आपको हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और एसपीओ2 सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे। इस स्मार्ट बैंड में गेम्स लवर्स को कई गेम्स भी मिलेंगे। वहीं इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 190mAh की बैटरी मिल रही है। जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये 16 दिनों तक चल जाएगी।