logo

Smartphone Blast: बम की तरह फटा Xiaomi का स्मार्टफोन, भूल कर भी मत करें ये गलती

Smartphone Blast: Xiaomi's smartphone exploded like a bomb, don't forget to make this mistake
 
Smartphone Blast: बम की तरह फटा Xiaomi का स्मार्टफोन, भूल कर भी मत करें ये गलती 

Haryana Update. Xiaomi Smartphone Blast Latest News: पिछले कुछ समय में ऐसे कई सारे हादसे हुए हैं, कई मामले सामने आए हैं जिनमें अलग-अलग ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स बम की तरह फट (Smartphone Blast) पड़े। हाल ही में, भारत में एक हादसा हुआ जहां चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) का एक स्मार्टफोन अचानक ब्लास्ट कर गया।

 

आपको बता दें कि यह घटना रिपेयर शॉप पर घटी और इसका वीडियो भी मौजूद है क्योंकि इसे सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर भी किया गया है।

 

Also Read This News- Budget Smartphones: अब नया फोन खरीदें कम बजट में, जानिए कैसे

जानिए कि ये स्मार्टफोन कैसे फटा, किसी को चोट तो नहीं लगी और आमतौर पर स्मार्टफोन्स ब्लास्ट क्यों करते हैं।।     

घंटी बजते ही बम की तरह फटा Xiaomi का Smartphone

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना 17 अगस्त, 2022 की है और मध्य प्रदेश के बाटघाट की एक रिपेयर शॉप में हुई थी।

दुकानदार ने बताया कि एक शख्स अपना स्मार्टफोन ठीक कराने आया था क्योंकि उस फोन की बैटरी फूलने लगी थी।

दुकानदार का यह कहना है कि फोन उसकी दुकान पर था जब उसपर एक कॉल आई। घंटी बजने पर उसने जैसे ही स्मार्टफोन को अपने हाथों में लिया, वो बम की तरह ब्लास्ट कर गया। ऐसा कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन शाओमी (Xiaomi) ब्रांड का है। 

Also Read This News- ये हैं 32 इंच के बेस्ट सेलिंग Smart LED TV, जानिए इसकी खासियत


स्मार्टफोन ब्लास्ट की वजह 

अगर आप सोच रहे हैं कि ये स्मार्टफोन अचानक कैसे फट गया तो हम आपको बता दें कि क्योंकि फोन की बैटरी फूल गई थी, कॉल आने पर बैटरी में धमाका हुआ जिसके बाद फोन में आग लग गई।

इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं और ज्यादातर मामलों में कारण बैटरी से जुड़ा होता है। आपको बता दें कि इस हादसे में न ही दुकानदार को और न किसी और को चोट आई है। 

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती 



स्मार्टफोन का फटना आज इतना आम हो गया है कि यह किसी के साथ भी हो सकता है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं जिनसे आपको बचना चाहिए ताकि आपका स्मार्टफोन ब्लास्ट न हो।

आमतौर पर स्मार्टफोन ब्लास्ट इसलिए होता है क्योंकि डिवाइस हीटअप हो जाता है। ये तब होता है जब फोन को जरूरत से ज्यादा देर के लिए चार्ज किया जाए या फिर चार्ज करते-करते आप फोन यूज करें।

इस तरह की गलतियां, जो काफी आम हैं, हमें नहीं करनी चाहिए, ताकी हम स्मार्टफोन ब्लास्ट जैसे हादसों से बच सकें। 

click here to join our whatsapp group