logo

Smartwatch: जासूस की तरह पल-पल की खबर देगी Xiaomi की ये स्पेशल Smartwatch

Smartwatch: Xiaomi's special Smartwatch will give instant news like a spy
 
Smartwatch: जासूस की तरह पल-पल की खबर देगी Xiaomi की ये स्पेशल Smartwatch

Smartwatch with GPS: Xiaomi ने चीन में Mi रैबिट चिल्ड्रन फोन वॉच अल्ट्रामैन एडिशन जारी किया है।  स्मार्टवॉच WeChat और QQ को सपोर्ट करती है।

 

इसमें कई सारी खासियतें आपको देखने को मिलेंगी और आप अगर पेरेंट हैं तो इस स्मार्टवॉच की मदद से आप अपने बच्चों की लोकेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं।  इस स्मार्टवॉच की बदौलत यूजर्स कॉलिंग कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं साथ ही साथ कई अन्य फीचर्स का भी लाभ के सकते हैं।

 

 

 

वॉच में क्या है खास

Mi रैबिट चिल्ड्रन फोन वॉच अल्ट्रा में कई ऐसे तगड़े फीचर्स हैं जो इसे यूनीक बनाते हैं।  इन फीचर्स में आप मोबाइल वीचैट, मोबाइल क्यूक्यू के जरिए इसमें दोस्तों को भी जोड़ सकते हैं।

तना ही नहीं आप ऑडियो के साथ ही इसमें वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।  बच्चें वॉच के इस्तेमाल से पेमेंट भी कर सकते हैं जो एक तगड़ा फीचर है।  

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्मार्टवॉच की बदौलत आप अपने बच्चों को कहीं पर भी ट्रैक कर सकते हैं।  ये एक जोरदार फीचर है और ज्यादातर पेरेंट्स इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं क्योंकि ये बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।  

जानकारी के अनुसार इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को 1.52 इंच का ब्राइट डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सेल/5 मेगापिक्सल डुअल कैमरा दिया जाता है जिसकी बदौलत यूजर्स  वीडियो कॉल कर सकते हैं।  

ये स्मार्टवॉच 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आती है।  Mi Rabbit चिल्ड्रन फोन वॉच अल्ट्रामैन एडिशन में कई स्पोर्ट्स मोड, इनबिल्ट जिओएआई क्लासमेट, नॉलेज इनसाइक्लोपीडिया Q&A, डिक्शनरी ऑफर की गई है। 

xiaomi, xiaomi mi rabbit childrens phone watch ultraman edition, xiaomi mi rabbit childrens phone watch ultraman edition price, xiaomi mi rabbit childrens phone watch ultraman edition features,शाओमी, शाओमी एमआई रैबिट चिल्ड्रन फोन वॉच अल्ट्रामैन एडिशन की कीमत, शाओमी एमआई रैबिट चिल्ड्रन फोन वॉच अल्ट्रामैन एडिशन लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now