logo

Yamaha लेकर आई यह स्टाइलिश स्कूटर, लुक देखकर भूल जाऐंगे स्पोर्ट्स बाइक

Yamaha भारत में कई स्पोर्ट्स बाइक की बिक्री कर रही है. हालांकि कंपनी के पास कुछ ऐसे स्कूटर्स भी हैं, जो स्पोर्ट्स बाइक को भी मात दे दें रहे हैं. इन्हें मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर (Maxi Sports Scooter) कहा जाता है.
 
Yamaha लेकर आई यह स्टाइलिश स्कूटर, लुक देखकर भूल जाऐंगे स्पोर्ट्स बाइक

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition: कंपनी ने अपने पहले से मौजूद Aerox 155 मैक्सी स्कूटर का नया MotoGP एडिशन लॉन्च किया है. स्टाइलिश और स्पोर्टियर दिखने वाले इस स्कूटर की कीमत 1.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस स्कूटर के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. 

 

Also read this news- Royal Enfield: टैस्टिंग के दौरान फिर दिखीं रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, लुक देख कर उड़ जाएंगे होश

 

 

दमदार है Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition का इंजन
मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एम1 मोटरसाइकिल की कलर स्कीम से प्रेरणा लेते हुए, Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition को पूरी तरह ब्लैक कलर के साथ वाइजर, फ्रंट एप्रन, फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल, रियर पैनल और 'एक्स' सेंटर मोटिफ पर यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग दी गई है. 

yamaha scooter

 

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Features, Engine and Specification

Yamaha Aerox 155 में वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस 155cc का इंजन लगा है. यह इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन से जुड़कर यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व मोटर 8,000 आरपीएम पर 15 पीएस का पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम पीक टॉर्क आउटपुट देता है. 

 

Also read this News- Personal Loan Eligiblity: देश के ये बड़े बैंक आसानी से दे रहे लोन, करना होगा बस ये काम

 


बाकी फीचर्स की बात करें तो Aerox 155 में सिंगल चैनल ABS, चौड़े 140mm रियर टायर के साथ 14-इंच व्हील, ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, 24.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, एक्सटर्नल फ्यूल लिड दी गई है.

स्कूटर में माइलेज बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया गया है. यानी रेड लाइट पर थोड़ी देर रुकते ही स्कूटर बंद हो जाएगा और जैसे ही आप थ्रॉटल देते हैं तो यह स्टार्ट हो जाएगा. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now