logo

Amit Shah in Rajasthan: अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज़, टी शर्ट पर किया ट्रोल

Amit Shah in Rajasthan: Amit Shah took a jibe at Rahul Gandhi, trolled him on T-shirt
 
Amit Shah in Rajasthan: अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज़, टी शर्ट पर किया ट्रोल

Amit Shah Targets Rahul Gandhi and Congress: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार दोपहर जोधपुर पहुंचे. उन्होंने यहां राहुल गांधी और गहलोत सरकार को जमकर निशाने पर लिया. शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा.

 

उन्होंने कहा अभी देश में कांग्रेस की दो सरकारें हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों का चुनाव 2023 में है. इन दोनों राज्यों में अगर भाजपा सरकार बनती है तो कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचेगा.

 

Also Read this News- PM Modi ने 'सेंटर-स्टेट साइंस कान्क्लेव' का किया उद्घाटन, साथ ही बोली ये बात, जानिए

उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार की राजस्थान में सरकार चल रही है, उससे हम सभी दुखी हैं. राजस्थान में चल रही सरकार ने प्रदेश को विकास में सबसे पीछे ले जाने का कार्य किया है.

राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना


अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी-अभी राहुल बाबा, भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं. राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं.

मैं राहुल बाबा और कांग्रेसियों को उनका संसद एक भाषण याद दिलाता हूं. राहुल बाबा ने कहा था कि भारत राष्ट्र है ही नहीं. अरे राहुल बाबा, किस किताब में पढ़े हो आप? ये तो वो राष्ट्र है जिसके लिए लाखों, लाख लोगों ने प्राणों की आहुति दे दी.


 


 


हिंदुओं के अपमान की कही बात

गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान पहुंचकर कन्हैयालाल के मुद्दे पर भी बयान दिया. उन्होंने जनता से पूछा कि हमारे भाई कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या हुई, ये आप सहन कर लेंगे क्या? करौली की हिंसा को सहन करेंगे क्या? हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाना सहन करेंगे क्या? अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ना सहन करेंगे क्या?

Also Read This News- ED Raid: खाट के नीचे छिपा रखा था 7 करोड़ रुपये कैश, ED ने मारी रेड

'तनोटा मां के मंदिर को बनाएंगे धाम'


शाह ने यहां कहा कि तनोट मां के तीर्थ स्थान को मोदी जी ने 19 करोड़ रुपये खर्च करके एक बड़ा यात्रा धाम बनाने का निर्णय किया है. तनोट मां ने 1965-71 के युद्ध में हमारी पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित किया था. बता दें कि भारत-पाक सीमा के करीब स्थित तनोट माता मंदिर का प्रबंधन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा किया जाता है.

यह मंदिर जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह मंदिर भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 और 1971 के युद्ध से जुड़ी शौर्य गाथाओं के लिए प्रसिद्ध है.


click here to join our whatsapp group