logo

Bihar Politics: JDU-BJP गठबंधन टूटा, CM नीतीश पद से देगें इस्‍तीफा

‌Big Breaking: Bihar Political Crisis:बिहार में सत्ता का बड़ा फेर नजर आया है। आज जेडीयू और बीजेपी गठबंधन टूट गया। वहीं जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये फैसला लिया है। जिसके लिए शाम को 4 बजे मुख्यमंत्री राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

 
Bihar Politics: JDU-BJP गठबंधन टूटा, CM नीतीश पद से देगें इस्‍तीफा

Bihar News Live: नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ेंगे, ऐसी अटकलें लगातार चल रही थीं, जिस पर अब मुहर लग गई है। हालांकि जेडीयू की तरफ से औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन काफी लंबे समय से लगातार नीतीश केंद्र से दूरी बनाए हुए थे। इसके साथ ही ये अटकलें भी लगाई जा रही है कि नीतीश अब केंद्र का रूख भी करने की तैयारी में हैं।

Bihar News: बिहार में आज जेडीयू और बीजेपी गठबंधन टूट गया है। जनता दल यूनाइटेड की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये फैसला लिया है। शाम को 4 बजे मुख्यमंत्री राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ेंगे, ऐसी अटकलें लगातार चल रही थीं, जिस पर अब मुहर लग गई है।

 

 

हालांकि जेडीयू की तरफ से औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया है। सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे, जिसमें आरजेडी, लेफ्ट और कांग्रेस शामिल है। शाम को जब वह राज्यपाल से मुलाकात करेंगे तब महागठबंधन के नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे और गवर्नर को समर्थन पत्र सौंपेंगे। 

 

 

 

जेडीयू (JDU) विधायक नीतीश के साथ

बैठक में जेडीयू के विधायकों, सांसदों और नेताओं ने नीतीश कुमार से कहा है कि वे उनके साथ हैं। नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे, उसमें वे सब साथ रहेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 43 सीटों पर सिमटी JDU को मुख्यमंत्री पद देने के बाद भाजपा का जिस प्रकार का रवैया रहा, वह नीतीश कुमार (Nitish Kumar against to BJP government) को कभी रास नहीं आया। विभिन्न मुद्दों पर भाजपा (BJP) और JDU अलग-अलग राग अलापती रही। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने जिस तरह 'चिराग मॉडल' (Chirag Model) की बात की, उससे यह तय हो गया कि JDU अलग रास्ते पर निकल पड़ी है।

 

सूत्रों के मुताबिक, आज हुई महागठबंधन की बैठक में आरजेडी (RJD) के विधायकों, एमएलसी और राज्यसभा के सांसदों ने तेजस्वी यादव को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया और कहा कि वे उनके साथ हैं। जबकि कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने कहा कि वे तेजस्वी यादव के साथ हैं। 

बीजेपी का भी आया बयान (BJP statement on Bihar Politics)

वहीं बिहार (Bihar Politics) के सियासी उलटफेर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, मैं बिहार की राजनीतिक स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन बीजेपी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिससे कोई विवाद या अप्रिय स्थिति पैदा हो। जेडीयू कोई फैसला लेगी मगर बीजेपी चाहती है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहें। उन्होंने आगे कहा, बिहार के लोगों की भलाई के लिए बीजेपी चाहती है कि जेडीयू-बीजेपी और अन्य पार्टियां नीतीश कुमार की अगुआई में मजबूती से काम करती रहें।

click here to join our whatsapp group