logo

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Breach in the security of Deoghar airport, case filed against 9 people including Manoj Tiwari
 
देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Haryana Update. Deoghar Airport Security Breach: झारखंड (Jharkhand) के देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध (Deoghar Airport Security Breach) के मामले में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे और सांसद मनोज तिवारी समेत अन्य 9 लोगों पर देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाने और जबरन एयरपोर्ट की ATC बिल्डिंग में घुसने का आरोप है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात डीएसपी रैंक के अफसर ने इसकी लिखित शिकायत दी है।

 

Also Read This News- Crime News: स्कूटी रोककर कर रहा था फोन पर बात, मकान मालिक ने मारी गोली

 

Nishikant Dubey ने एफआईआर दर्ज होने के बाद क्या कहा?

FIR दर्ज होने के बाद सांसद Nishikant Dubey ने कहा कि इस मामले में Airport का जो कस्टोडियन है उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। सबको सोचना चाहिए कि उस Airport डायरेक्टर के खिलाफ क्यों FIR दर्ज की गई। ये FIR इसलिए है क्योंकि डीसी को पता है कि ये FIR एक मिनट भी हाईकोर्ट में नहीं टिकेगी।

सांसद ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि वो जो मर्जी कर लें, मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। अगर मैंने डायरेक्टर पर दबाव बनाया तो वो मेरे ऊपर केस करेगा कि डायरेक्टर के ऊपर ये केस करेंगे। यदि मैंने मानक का उल्लंघन किया तो डायरेक्टर मेरे खिलाफ केस करेगा कि ये एफआईआर उसके ऊपर झारखंड सरकार करेगी। इसी एफआईआर से आप समझ सकते हैं कि देवघर में किस तरह का प्रशासन चल रहा है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा पर सांसद का हमला
झारखंड की स्थिति पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब झारखंड मुस्लिम मोर्चा हो गया है। 1800 सरकारी स्कूल ऐसे हैं जो उर्दू स्कूल हो गए हैं। रविवार के बदले वहां शुक्रवार को छुट्टी होती है। जबरदस्ती धर्म परिवर्तन होता है। अंकिता जैसी घटनाएं होती हैं। महादलित को मुसलमान भगा देते हैं, पलायन होता है।

Also Read This News- UK: Race for PM's post has ended, Rishi Sunak or Liz Truss; Prime Minister's name will be announced on 5 September

दुमका क्यों गए थे बीजेपी नेता?

जान लें कि बीते 31 अगस्त को बीजेपी नेता दुमका पीड़िता अंकिता के घर उसके परिजनों से मिलने गए थे। एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध का ये मामला तभी का है। 31 अगस्त को अंकिता के घर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा और अन्य नेता पहुंचे थे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी थी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अंकिता को पेट्रोल डालकर जलाया


बता दें कि दुमका में नाबालिग बेटी अंकिता को खिड़की से पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना में अंकिता का शरीर 90 फीसदी से अधिक तक जल गया था। इस मामले का मुख्य आरोपी शाहरुख है। शाहरुख को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा कई अन्य आरोपी भी पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। मामले की जांच जारी है।

Nishikant Dubey, Manoj Tiwari, Nishikant Dubey and Manoj Tiwari, manoj tiwari forcibly entering atc, complaint filed against nishikant dubey, complaint filed against manoj tiwari, Deoghar airport security matter, Deoghar Airport, Deoghar DC Manjunath Bhajantri, Jharkhand News, Deoghar News, Jharkhand Samachar, Dumka Murder Case, Hindi News, निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी

click here to join our whatsapp group