logo

Haryana मे इतिहास की पुस्तकों मे बदलाव पर काँग्रेस भाजपा आमने सामने

Congress BJP face to face on change in history books in Haryana

 
Haryana News

चंडीगढ़. हरियाणा(Haryana) के स्कूलों में छठी से दसवीं तक इतिहास(History) की पाठ्य पुस्तकों(Books) में हुए बदलाव पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा पुस्तकों के जरिये इतिहास हो तोड़ मरोड़कर पेश करना चाहती है, जबकि भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने इतिहास के नाम पर देश को गुमराह किया है.

अन्य ताजा खबरें- Haryana: Ambala मे युवक पर तलवार से हमला, दोस्त के भाई का दाखिला कराने गया था

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम लीग के साथ मिलकर आजादी से पहले सरकार बनाने वालों के राजनीतिक वंशज नौवीं कक्षा में इतिहास के पाठ्यक्रम से छेड़छाड़ कर रहे हैं और हरियाणा के छात्रों को ‘आजादी के आंदोलन’ का गलत इतिहास पढ़ा रहे हैं. यह स्वतंत्रता संग्राम का घोर अपमान है. इसके जवाब में भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस यह कतई न भूले कि देश को आजादी दिलाने में पूरे देश की जनता का योगदान रहा है. अकेले कांग्रेस यदि इसका श्रेय लूटना चाहती है तो भाजपा ऐसा कभी नहीं होने देगी.

 

कांग्रेस(Congress) महासचिव एवं प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बुधवार को कहा है कि भाजपा(Bjp) लाखों-करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को नकारने की साजिश रच रही है. अपनी सच्चाई को झुठलाने के लिए पूरे इतिहास को ही गलत बताना भाजपा-आरएसएस का एजेंडा रहा है.

अब नौवीं कक्षा की पुस्तक में स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को दरकिनार कर मनगढंत बातें लिखकर करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों सहित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का अपमान किया गया है. इसके लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

 

रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस पर मुस्लिम लीग के साथ मिल तुष्टिकरण का झूठा व षडयंत्रकारी आरोप लगाने वाली भाजपा सरकार इतिहास के पन्नों पर अंकित सटीक तथ्यों का देश व प्रदेश की जनता को जवाब दे.

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा बताए कि भाजपाई विचारधारा के पितृ संगठन हिंदू महासभा ने ‘तुष्टिकरण’ करने वाली मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सिंध व बंगाल में सरकार क्यों बनाई थी? 1920 में महात्मा गांधी ने ‘असहयोग आंदोलन’ शुरू किया था. नए पाठ्यक्रम की पुस्तक में ‘असहयोग आंदोलन’’ का नाम न लिखकर सिर्फ ‘खिलाफत आंदोलन’ का नाम लिखा गया है. नौवीं कक्षा की इस किताब को बगैर देरी वापस लिया जाना चाहिए.

click here to join our whatsapp group