logo

Congress Tiranga Row: राहुल-प्रियंका ने DP पर लगाई नेहरू की तस्वीर-BJP taunted

Azadi Ka Amrit Mahotsav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने Former Prime Minister Jawaharlal Nehru की तिरंगा वाली तस्वीर साझा की तो BJP ने तंज कस दिया.
 
Congress Tiranga Row: राहुल-प्रियंका ने DP पर लगाई नेहरू की तस्वीर-BJP taunted

HARYANA UPDATE: BJP VS Congress: Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi ने सोशल मीडिया पर Former Prime Minister Jawaharlal Nehru की Tiranga वाली तस्वीर साझा की तो BJP leader Manoj Tiwari ने तंज कस दिया. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अब अगर तिरंगा में भी विपक्ष को बीजेपी दिखने लगी है तो क्या कहा जाए. उन्होंने कहा कि यह कहां लिखा है की नेहरु जी ने तिरंगा उठा लिया तो अब राहुल गांधी नहीं उठा सकते. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि आज राहुल गांधी के लिए हीरो बनने का मौका था, जिसे उन्होंने गंवा दिया है.

 

 

देश की शान है हमारा तिरंगा (The pride of the country is our tricolor)

राहुल गांधी ने पूर्व पीएम नेहरू की तस्वीर के साथ लिखा, ''देश की शान है हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है हमारा तिरंगा." वहीं, प्रियंका गांधी ने लिखा, ''विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा."

also read this news


 

आजादी का अमृत महोत्सव (Aajaadee ka aAmrt Mahotsav)

देश की स्वतंत्रता के इस बार 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इसे मनाने के लिए केंद्र की Narendra Modi government Aajaadee ka aAmrt Mahotsav कार्यक्रम मना रही है. इसी के तहत PM Modi ने पिछली मन की बात लोगों से आह्वान किया था कि वे 2 से 15 अगस्त के बीच अपने social media account की डीपी में तिरंगा लगाएं. वहीं, बीजेपी शासित राज्यों मेंHar ghar tiranga abhiyan नामक अभियान भी चलाया जा रहा है. 








Tiranga Abhaiyan 
Congress Party के भी कई नेताओं ने बुधवार को तिरंगा अभियान हिस्सा लिया. कांग्रेस का यह कदम पीएम मोदी द्वारा उनके सोशल अकाउंट पर तिरंगा को profile पिक में लगाने के बाद सामने आया. कांग्रेस ने अभियान में हिस्सा तो लिया लेकिन dp में Former PM Pandit Jawaharlal Nehru की तिरंगा लिए तस्वीर लगाई.


 

click here to join our whatsapp group