logo

माफिया राजन तिवारी ने दी पुलिस को धमकी, कह दी ये बात

Mafia Rajan Tiwari threatened the police, said this
 
माफिया राजन तिवारी ने दी पुलिस को धमकी, कह दी ये बात 

Haryana Update. Mafia and former MLA Rajan Tiwari के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। जी दरअसल Rajan Tiwari ने कचहरी से जेल जाते समय पुलिसकर्मियों को गाली दी।

 

 

वहीँ इस दौरान विरोध करने पर जेल से छूटकर आने पर जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है पुलिस की गाड़ी के पीछे चल रहे माफिया के समर्थकों ने सिपाहियों के रोकने पर धक्का मुक्की कर भी की और इस वजह से बीते रविवार देर रात कैंट पुलिस ने Mafia Rajan Tiwari पर सरकारी काम में बाधा डालने और सिपाहियों को धमकी देने का एक केस दर्ज किया है। इस मामले में कैंट थाने में तैनात Sepoy Jai Prakash Yadav, Sharad, Saurabh and Sujit took the station in-charge को तहरीर दी।

 

Also Read This News- 22 साल नौकरी कर नहीं मिला सुकून तो गांव लौटकर की खेती, अब कर रहा ये काम

 

 

इस शिकायत में उन्होंने लिखा है कि 18 अगस्त की शाम को गगहा के सोहगौरा निवासी राजन तिवारी हाल मुकाम तारामंडल, खोराबार को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार ले जा रहे थे।

 

माफिया राजन तिवारी ने दी पुलिस को धमकी, कह दी ये बात 

वहीँ कचहरी से निकलते ही राजन तिवारी उन लोगों को गाली देने लगा और विरोध करने पर कहने लगा कि तुम लोग मुझे जेल ले जा रहे हो, निकलने के बाद किसी को छोडूंगा नहीं।

वहीं सरकारी वाहन के आगे-पीछे माफिया राजन तिवारी के समर्थक चल रहे थे और विरोध करने पर हाथापाई करने पर उतारु हो गए।

Also Read This News- Bihar: Tejashwi Yadav की नहीं सुन रहे बिहार सरकार के ही मंत्री, इस बड़े मंत्री ने कर दी ऐसी हरकत

सभी पुलिसकर्मियों को डराने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे थे। वहीं पुलिसकर्मियों को धमकाने के मामले में कैंट थाना पुलिस माफिया राजन तिवारी को रिमांड पर लेगी।

जी दरअसल कैंट थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शासन के निर्देश पर राजन तिवारी को शनिवार की सुबह सेंट्रल जेल फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) शिफ्ट कर दिया गया था।

इसी के साथ सीसी कैमरा फुटेज की मदद से कचहरी से जेल जाते समय पुलिस वाहन के आगे पीछे चलने वाले लोगों को पुलिस चिन्हित कर रही है।

click here to join our whatsapp group