Viral News: आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला ने लोगों को भड़काया, कहा...
Haryana Update. Samajwadi Party's strong Muslim leader Azam Khan के बेटे Abdullah Yogi government पर निशाना साधा है। अब्दुल्ला ने रामपुर में अपने समर्थकों से एकजुट होने का आग्रह किया।
Also Read This News- Uttarakhand Weather: रायपुर में देर रात फटा बादल, SDRF फंसे लोगों का किया रेस्क्यू
वह अपने समर्थकों के साथ एक Meeting कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने Yogi government of UP पर जमकर हमला बोला। अब्दुल्ला आजम ने इस दौरान कहा कि, 'बर्दाश्त की एक हद होती है और वो अब खत्म हो चुकी है। हम लड़ने के लिए तैयार हैं।'
SP leader Abdullah Azam ने नाम लिए बगैर ही योगी सरकार को धमकी भी दी है। उन्होंने कहा है कि, 'यदि आपने (योगी सरकार) हमारा मुकद्दर जेल ही तय कर दिया है, तो हम घर बैठकर नहीं बल्कि लड़कर जेल जाएंगे। पहले हमें लगता था शायद अत्याचार की ये हद यहीं तक है। हमने अपने पैरों को समेटे रखा, मगर अब हम पैर नहीं समेटेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि, 'हमारे पास सिवाय लड़ाई के कोई रास्ता नहीं है, हिम्मत करके आगे बढ़ो।'
Also Read This News-हरदा की बेटी को लगा कृषि मंत्री से डर, अमित शाह से की सुरक्षा की गुहार
दरअसल, इस बीच आजम खान के बेटे और सवार सीट से सपा MLA अब्दुल्ला आजम ने SP से मुलाकात की थी। साथ ही अपने पिता के खिलाफ दर्ज मामले का भी विरोध किया था। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा था कि सियासी वैमनस्य की वजह से यह मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।