logo

Anil Vij ने राहुल गांधी पर साधा करारा निशाना, किया व्यंग्यात्मक हमला

Haryana के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है की राहुल गांधी को अडानी नामक बुखार हुआ जान पड़ता है। इसलिए वो अपनी जुबान पर अडाणी अडाणी रटते रहते हैं।
 
अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा करारा निशाना ,किया व्यंग्यात्मक हमला 

Haryana Update: अनिज विज ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है । उन्होने अडानी को लेकर जो राहुल गांधी लगे रहते है उसी बात पर अपनी राय दी ।

वो बोले लगता है राहुल गांधी को अडाणी नाम का बुखार चढ़ गया है । तभी तो वो जहां देखो वहाँ ही अडाणी नाम को जुबान पर चढ़ाये फिरते हैं।

 

क्यों पकड़ी है अडानी अडानी की रट 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रोहतक में मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अगर इतने ही बुद्धिमान हैं तो बताएं कि अडानी ने किया क्या है?

सारा दिन अडानी अडानी करते हैं, इसको तो अडानिया फीवर हो गया है. अनिल विज ने कहा कि बोलने नहीं दिया तो क्या स्पीकर के खिलाफ रहेंगे? तुमने सदन नहीं चलने दिया.

राहुल गांधी की नारेबाजी को बोलना तो नहीं मानेंगे. 

 

बीजेपी की जीत 

आने वाले विधानसभा व लोकसभा के चुनावों को लेकर अनिल विज ने कहा की कौन क्या कर रहा है सब दिख रहा है ।

विपक्षी चाहे मर्जी कोशिश कर ले पर बीजेपी को मात न देने पाएगी ।

आगे उन्होने कहा की हमे कोई दिक्कत नहीं है कि अन्य पार्टियां क्या कर रही है क्यूंकी हमे पता है कि हमारी जीत निश्चित है । 


click here to join our whatsapp group