logo

भारतीय किसान यूनियन करेगा एक और आंदोलन, इस बार रखी है ये मांग, पढ़िये खबर

Haryanaudpate News. भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी कर ली है, इस बार का मुद्दा क्या होगा देखिये इस खबर में..

 
Gurnam Singh Charuni
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय किसान यूनियन अब हरियाणा में बिजली को लेकर आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. बिजली सप्लाई न होने के कारण खेतों में किसानों की फसल सूखने से खराब हो रही है. 5 से 6 घंटे की बजाए 60 से 90 मिनट ही बिजली आ रही है. विभाग को सूचना देने के बाद भी हालातों में सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे में गुरनाम सिंह चढूनी ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

kisan andolan

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि पिछले कई दिनों से खेत की बिजली व्यवस्था बिगड़ गई है. इस समस्या से विभाग को अवगत करवाया गया था. इसके बाद विभाग ने पत्र जारी करते हुए कहा कि एक दिन 6 घंटे तो दूसरे दिन 5 घंटे करके लगातार बिजली दी जाएगी. इसके बावजूद धरातल पर काम नहीं हुआ. कहीं पर एक तो कहीं पर डेढ़ घंटा ही बिजली आ रही है. इससे किसानों की फसल खराब हो रही है.

 

 

अडानी को पहुंचाया जा रहा फायदा

चढूनी ने कहा कि इसके पीछे बड़ा कारण मालूम हो रहा है कि सरकार को इस समय 20 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिल रही है. हरियाणा सरकार प्रति यूनिट 12 रुपए ही दे रही है. दिखा रहे हैं कि प्रदेश का 600 मेगावाट का प्लांट खराब हो गया. सरकार ने हरियाणा के सारे थर्मल बंद करवा दिए, लेकिन अडानी जैसे लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए. उनकी बिजली खरीदने के लिए, अब वे लोग सरकार को बिजली ब्लैक कर रहे हैं. उसका नतीजा जनता भुगत रही है.

फैक्ट्रियों में दे रहे सप्लाई

चढूनी ने कहा कि हमारी फसल सूख रही है. हमने बच्चों की तरफ फसल पाली है, लेकिन वह सूखकर खत्म हो रही, जो बर्दाश्त से बाहर है. हमारी समस्या को तुरंत बहाल करो. चाहे जिस भाव में भी बिजली खरीदो. हमारी समस्या हल करो. कम से कम 6 घंटे बिजली दें, नहीं तो आंदोलन करेंगे.

FROM AROUND THE WEB