logo

कुलदीप बिश्नोई के नाम पर हुड्डा नही हुए राजी, दलित को बनाया जा सकता है कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Haryanaupdate News. हरियाणा काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मे बदलाव की अटकलों के बीच कुलदीप बिश्नोई के नाम पर हुड्डा ने असहमति जताई है.
 
haryana congress

चंडीगढ़. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद में बदलाव की अटकलों के बीच आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की सोनिया गांधी से मुलाकात ने अध्यक्ष पद में संभावित बदलाव की अटकलों को हवा दे दी है.

 

साथ ही, इस उम्मीद को भी कायम कर दिया कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष के पद में बदलाव हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुलदीप बिश्नोई के नाम पर हुड्डा राजी नहीं हुए हैं, हाईकमान ने भी हुड्डा से नाम मांगे हैं. अब ऐसी खबर मिल रही है कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष कोई दलित चेहरा हो सकता है. साथ ही, कुलदीप बिश्नोई और कुलदीप शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष बन सकते हैं.

अन्य खबर - हरियाणा काँग्रेस मे क्या खींचतान होगी खत्म, देखिये आलाकमान का फॉर्मूला

 

हालांकि कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने पूर्व में कुमारी शैलजा के अध्यक्ष रहने का दावा करते हुए बदलाव की संभावना से इनकार किया था. लेकिन बुधवार को उन्होंने जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पार्टी आलाकमान को चार नामों का प्रस्ताव दिया. उसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस के अंदर बहुत कुछ पक रहा है.

विवेक बंसल की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधायक कुलदीप बिश्नोई और कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी के नाम आलाकमान को भेजे गए थे. मगर अब नई जानकारी के मुताबिक दलित चेहरा ही कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है.

click here to join our whatsapp group