logo

Rohtak के प्राईमरी स्कूल मे गोबर के उपलों का ढेर, AAP MLA नरेश बाल्याण ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, देखिये

Haryanaupdate News. हरियाणा के रोहतक से मायना गांव के प्राइमरी स्कूल में उपलों का ढेर लगा है, इसकी फोटो MLA नरेश बाल्याण ने सोशल मीडिया पर शेयर की...
 
Mla Naresh Balyan

हरियाणा के रोहतक जिले के मायना गांव के प्राइमरी स्कूल में उपलों का ढेर लगा है. इसका वीडियो आम आदमी पार्टी के दिल्ली एमएलए नरेश बालयाण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें स्कूल में उपलों ढेर और भूसा पड़ा दिखाया गया है. स्कूल के मैदान में बड़ी-बड़ी घास भी उगी हुई है.


वीडियो में आप कार्यकर्ता जानकारी दे रहे हैं कि स्कूल में महिला हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल की इमारत ज्यादा पुरानी नहीं है. वीडियो में गांव के एक्स सर्विसमैन नरेश भी बता रहे हैं कि यह स्कूल करीब 10 साल पुराना है, परंतु दो साल ही चला.

 

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सरकारी स्कूल विजिट अभियान शुरू किया हुआ है. इसके तहत आप कार्यकर्ताओं ​ने ​​​​​​रोहतक के मायना गांव के प्राइमरी स्कूल का दौरा किया और वहां के हालातों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

gobar in school

 

शिक्षा मंत्री के स्कूल का भी किया था निरीक्षण

आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमारे कार्यकर्ताओं पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है. पुलिस अब स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग के प्रवक्ता का काम कर रही है. स्कूल विजिट अभियान के चलते यमुनानगर के युवा अध्यक्ष गगन ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जगाधारी क्षेत्र के सरकारी स्कूल की दशा सोशल मीडिया पर शेयर की.

 

आप का आरोप है कि ऐसा करने के बाद सरकार के आदेश पर पुलिस ने गगन को थाने बुला लिया. पीछे-पीछे आप कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और गगन को वापस लेकर आए. सोशल मीडिया पर आप ने पुलिस अधिकारी का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे स्कूल में चल रहे काम की जानकारी दे रहे हैं. आप ने कटाक्ष किया कि अब पुलिस को भी स्कूलों के मामले में सरकार के लिए प्रवक्ता बनना पड़ रहा है.

 

मुख्यमंत्री के स्कूल को लेकर शुरू हुआ था

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाली आनंदपुर स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया. उन्होंने पुराने स्कूल में बचपन की यादें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. इसके बाद आप ने सीएम के पुराने स्कूल की इमारत की खस्ता हालत पर कटाक्ष किया. बदले में हरियाणा भाजपा ने विद्यालय की नई इमारत और स्कूल में चल रही स्मार्ट कलास की वीडियो शेयर की.

ट्वीट किया कि केजरीवाल से झूठ और मक्कारी सीख कर हरियाणा में अफवाहों का नया मास्टर डॉक्टर सुशील गुप्ता पैदा हुआ है. केजरीवाल जी और गुप्ता जी अपना चश्मा जरा साफ करो. झूठ और मक्कारी की सियासत हरियाणा में बंद करो. राजनीतिक स्वार्थ के लिए हरियाणा के अंदर झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति का सहारा न लें. भाजपा ने आप को भाली आनंदपुर गांव में आने का न्यौता दिया और शानदार स्कूल की बिल्डिंग और स्मार्ट क्लास को अपनी आंखों से देखने को कहा. इसके बाद आप ने स्कूल विजिट अभियान शुरू कर दिया.

click here to join our whatsapp group