Breaking News: गुलाम नबी आजाद ने दिया बड़ा बयान, बोला- मुझे मजबूर किया गया
Live Updates and Breaking News: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए।
Haryana Update: कांग्रेस छोड़ने पर पहली बार आया गुलाम नबी आजाद का बयान वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आए और पार्टी छोड़ने पर पहली बार बयान दिया। कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया और चापलूसों को पार्टी में पद दिया गया।
BJP का था 800 करोड़ का बजट- केजरीवाल-BJP had a budget of 800 crores: Kejriwal
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विश्वास मत प्रस्ताव को सदन में पेश किया। प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह प्रस्ताव हम इसलिए लेकर आए हैं, ताकि पता चल सके कि आम आदमी पार्टी (AAP) का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक विधायक पार्टी के साथ है। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला और कहा कि 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया है। बीजेपी ने दिल्ली के विधायकों को खरीदने के लिए 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था और इसके लिए 800 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई।
विधानसभा में पेश करेंगे विश्वास मत प्रस्ताव-Will present the vote of confidence in the assembly
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके चलते सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी दल भाजपा के बीच भारी हंगामा होने की संभावना है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास आठ हैं। भाजपा पर तीखा हमला करते हुए केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भाजपा द्वारा शुरू किया गया 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया, क्योंकि वह 'आप' के किसी भी विधायक को नहीं खरीद सकी।
केजरीवाल सरकार पर BJP का बड़ा आरोप-Big allegation of BJP on Kejriwal government
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आबकारी घोटाले के बाद दिल्ली सरकार पर शिक्षा घोटाला करने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली रकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और शिक्षा को लेकर घोटाला हुआ है।
केजरीवाल सरकार पर BJP का बड़ा आरोप, गौरव भाटिया बोले- आबकारी के बाद दिल्ली में हुआ शिक्षा घोटाला#BJP #AAP #DelhiPolitics pic.twitter.com/fIQgIJanOZ
— Zee News (@ZeeNews) August 29, 2022
other news.....
आशीष ने SC में दाखिल की जमानत याचिका-Ashish files bail plea in SC
लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। 26 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। उसी आदेश को आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
सेंसेक्स 1466 अंक गिरकर खुला-Sensex opened by falling 1466 points
कारोबारी सत्र के शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 1466.4 अंक (2.49 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 57,367.47 अंक के स्तर पर खुला। वहीं, 50 अंक वाले निफ्टी में भी भारी गिरावट देखी गई और यह करीब 370 अंक टूटकर 17,188.65 पर खुला।
24 घंटे में कोरोना के नए केस आए सामने-New cases of corona surfaced in 24 hours
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7591 नए मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान 9206 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद कोविड-19 के एक्टिव मामलों में गिरावट आई है और अब 84931 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
#COVID19 | India reports 7,591 fresh cases and 9,206 recoveries in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 29, 2022
Active cases 84,931
Daily positivity rate 4.58% pic.twitter.com/MIhiMYLtot
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि-Tribute to Shyama Prasad Mookerjee
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के अगरतला में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे जिन्होंने हमारी पार्टी को जन्म दिया और उसे वह विचारधारा दी जो उसकी है। उनकी वजह से बनी भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।'
बरेली में टैंकर और ट्रैक्टर की टक्कर में 6 लोगों की मौत
related news
Agartala, Tripura | It was Shyama Prasad Mukherjee who gave birth to our party & gave it the ideology it has. It is because of him that BJP has become the world's largest party: BJP National president, JP Nadda pays floral tribute to Shyama Prasad Mukherjee pic.twitter.com/VPOYKeTNp9
— ANI (@ANI) August 29, 2022
विशेष सत्र हंगामेदार होने के आसार-Special session likely to be uproar
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) द्वारा प्रस्तावित विश्वास मत सदन में पेश किया जाएगा। इसके चलते सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (aap) और विपक्षी दल भाजपा के बीच भारी हंगामा होने की संभावना है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास आठ हैं। भाजपा पर तीखा हमला करते हुए केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भाजपा द्वारा शुरू किया गया 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया, क्योंकि वह 'आप' के किसी भी विधायक को नहीं खरीद सकी।
ट्विन टावर: ब्लास्ट के बाद घर लौटने लगे लोग-Twin Towers: People started returning home after the blast
नोएडा के ट्विन टावर के आसपास पार्श्वनाथ, एटीएस विलेज, एल्डिको, सिल्वर सिटी और सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के करीब सात हजार लोग सोसाइटी छोड़कर चले गए थे, वो लोग धूल का गुबार कम होने के बाद लोग अपने घरों को देखने के लिए वापस लौटने लगे हैं। इसके साथ ही रसोई गैस की सप्लाई और सोसाइटियों की लाइट बहाल कर दी गई है। बता दें कि करप्शन की इमारत ट्विन टावर को गिराने से पहले साथ के टावरों में रहने वाले लोगों से फ्लैट खाली करवाये गए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने छक्के से जीता मैच-India won the match against Pakistan by sixes
भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ने पहले शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर एशिया कप में भारत को पहली जीत दिलाई। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इसी के साथ उसने इसी मैदान पर 10 महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप में मिली 10 विकेट से हार का बदला भी ले लिया। मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 147 रन बनाए। जवाब में भारत ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन बनाए। भुवनेश्वर को 4, जबकि पंड्या को 3 विकेट मिला। पंड्या 33 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अंतिम ओवर में छक्का जड़कर जीत दिलाई।
related news
झारखंड: चुनाव आयोग जारी कर सकता है नोटिफिकेशन-Jharkhand: Election Commission may issue notification
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता मामले पर अपने फैसले की कॉपी चुनाव आयोग को भेज दी है। इस मामले में चुनाव आयोग आज नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक आयोग राज्य के CEO को नोटिफिकेशन की कॉपी भेजेगा। इसके बाद झारखंड राज्य के CEO यानी मुख्य चुनाव अधिकारी विधानसभा स्पीकर को हेमंत सोरेन के विधानसभा सदस्यता रद्द होने की जानकारी देंगे। फिर स्पीकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Speaker Chief Minister Hemant Soren) को चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन से अवगत कराएंगे।