logo

Haryana News: हरियाणा संगठन लिस्ट की कांग्रेस कराएगी वेरिफिकेशन; प्रभारी बाबरिया खुद लेंगे वर्करों का फीडबैक

Haryana News: हरियाणा में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले हर हाल में कांग्रेस संगठन तैयार करने की कवायद में जुट गई है।
 
Haryana News

Haryana: पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया भी यह समझ गए हैं कि बिना संगठन के हरियाणा फतह की राह आसान नहीं होने वाली है। यही वजह है कि नए प्रभारी ने अब केंद्रीय नेतृत्व के पास रखी संगठन की संभावित लिस्ट का वेरिफिकेशन कराने का फैसला किया है।

Latest News: Haryana News: ग्रुप सीसीईटी के अभ्यर्थियों को बड़ा झटका हाई कोर्ट ने स्क्रीनिंग टेस्ट पर लगाई रोक

पार्टी हाईकमान को सौपेंगे लिस्ट
दीपक बाबरिया पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद मंजूरी के लिए हाईकमान को सौपेंगे। वह यह नहीं चाहते कि हाईकमान को लिस्ट जारी करने के बाद विरोध की स्थिति पैदा हो। साथ ही लिस्ट देने के दौरान जब किसी प्रकार का कोई सवाल पूछा जाए तो वह उसका सटीक उत्तर पार्टी के नेताओं को दे सकें। या किस पार्टी के नेता या वर्कर ने फील्ड में कितना काम किया है।

वेरिफिकेशन से असलियत आएगी सामने
हरियाणा संगठन की संभावित लिस्ट में शामिल नेताओं और वर्करों के वेरिफिकेशन के बाद असलियत सामने आ जाएगी। पार्टी यह जान पाएगी कि किस नेता के पीछे का कितना जनाधार है। या फिर राज्य के नेताओं ने अपने अपने समर्थकों को चेहरे देखकर शामिल कराया है, जिसका नुकसान आने वाले चुनावों में पार्टी को होना निश्चित माना जा रहा है।

गुटबाजी भी एक वजह
नेता इस फैसला लेने की सबसे बड़ी वजह गुटबाजी को भी माना जा रहा है। हरियाणा में पार्टी के बड़े चेहरों में शुमार रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी लगातार पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा गुट पर आरोप लगा चुके हैं कि उन्होंने लिस्ट में सिर्फ अपने समर्थकों के नामों को शामिल किया है। इसको लेकर कई बार नेता एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप करते हुए नजर आते हैं।

Latest News: Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा के इन 12 जिलों में हो गई मानसून की एंट्री, लोगो को मिली गर्मी से राहत

click here to join our whatsapp group