logo

Haryana News: पानीपत में कांग्रेस विधायक पर ईडी की छापेमारी, धर्म सिंह छौक्कर की कोठी पर पहुंची टीम

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को हरियाणा के पानीपत जिले में तख्तापलट कर दिया है. टीम ने समालखा विधानसभा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर पर छापा मारा. तीन गाड़ियों से पहुंची टीम ने सुबह से ही आवास के अंदर डेरा डाल दिया है.

 
Haryana News

Haryana News: यहां टीम आपके गैस पंप और प्रॉपर्टी डील से जुड़े सभी दस्तावेजों की समीक्षा कर रही है। इसके अलावा टीम यहां विधायक की पिछली नौकरियों की कुंडली भी देख रही है. घर के बाहर सन्नाटा है.

Latest News: Haryana News: हरियाणा ग्रुप सी के 32 हजार पदों पर भर्ती का शेड्यूल जल्द जारी, जानिए सारी डिटेल

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम सुबह जीटी रोड स्थित कोठी पहुंची. जहां उन्होंने अपने पास मौजूद सभी रिकार्ड को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद जांच जारी है. जांच के चलते किसी को भी कोठी से बाहर जाने और अंदर आने की इजाजत नहीं है.

विवादों में रहते हैं विधायक के बेटे!
समालखा विधायक का बेटा धर्म सिंह छौक्कर गुरुग्राम में रियल एस्टेट का काम करता है। क्योंकि उनसे कई बार कंपनी को लेकर सवाल उठाए जा चुके हैं. पिछले दिनों उनकी एक कंपनी के रूट को लेकर विवाद भी हुआ था. पिछले कुछ दिनों से लगातार विधायक और कंपनी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. अब अचानक ईडी ने कोठी पर छापा मारा है.

कांग्रेस कार्यकर्ता बोले: ये बदले की राजनीति है.
समालखा विधायक समर्थकों ने कहा कि यह बदले की नीति है. समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर जनता के बीच रहते हैं और जनता पर मजबूत पकड़ रखते हैं। यह बात भाजपा सरकार को पच नहीं रही है। उन्होंने धर्म सिंह को तोड़ने के लिए ईडी की मदद ली है.

समालखा के अलावा कई जगहों पर छापेमारी की सूचना
प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छौक्कर के आवास, कार्यालयों और एक पेट्रोल पंप सहित अन्य संपत्ति पर छापा मारा। सिर्फ समालखा ही नहीं, बल्कि चंडीगढ़, पंचकुला, रोहतक, गुरुग्राम और दिल्ली में भी उनके घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की गई है। प्रदेश भर में कई कर्मचारियों की टीमें इस कार्रवाई में जुट गई हैं.

घर में सभी का फोन बंद कर दें
समालखा में सुबह छह बजे सभी जगह एक ही समय पर कार्रवाई शुरू हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाने वाले विधायक धर्म सिंह छौक्कर के कार्यालय नई अनाज मंडी, जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप और उनके व उनके समर्थकों के पीछे बनी कोठी पर छापा मारा गया।

गैस पंप और उसके पीछे बनी कोठी पर 3 गाड़ियों में डेढ़ दर्जन अधिकारी और 11 पुलिसकर्मी पहुंचे। टीम ने वहां पहुंचते ही सामने का दरवाजा बंद कर दिया और किसी को भी बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी। सभी के फोन बंद थे.

टीम नई अनाज मंडी स्थित विधायक कार्यालय भी पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा मिला। सूत्रों के मुताबिक, इन छापों को संपत्ति की अधिकता, जमीन की बिक्री और टैक्स चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है.

Latest News: Haryana News: मिडल क्लास परिवारों के लिए फ्लैट लेना और भी महंगा जाने क्या है पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now