logo

Haryana: फतेहाबाद नगर परिषद में बंदरों पर 'घमासान':लोगों की समस्या पर EO ने चेयरमैन की टेबल पर फेंका पत्र; दुर्व्यवहार बताया गया

Haryana:  फतेहाबाद शहर के जगजीवनपुरा, क्षेत्र में व्याप्त बंदरों की समस्या को लेकर आज फिर काफी संख्या में लोग पार्षद मोहन लाल के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और रोष जाहिर किया। समस्या को लेकर मीटिंग जारी ही थी कि इसी बीच एक और विवाद शुरू हो गया।

 
Haryana News

नगर परिषद चेयरमैन राजेंद्र सिंह खिची ने नगर परिषद के ईओ ऋषिकेश चौधरी पर उनसे दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए। खिची ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया है। खिची ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ईओ को समस्या निवारण बारे कहा था, जिस पर ईओ ने दुर्व्यवहार करते हुए पत्र को उनकी टेबल फेंक दिया। वहीं ईओ ने आरोपों को निराधार बताया है।

Latest News: Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा के इन 12 जिलों में हो गई मानसून की एंट्री, लोगो को मिली गर्मी से राहत

जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नं. 12 में काफी समय से बंदरों की समस्या व्याप्त है, जिससे यहां लोगों का जीना दूर्भर हो चुका है। बहुत बार लोग इकट्ठे होकर नगर परिषद में समस्या रख चुके हैं और लोगों के आक्रोश के बाद कुछ समय पहले बंदर पकड़ने का ठेका छोड़ दिया गया, लेकिन ठेकेदार की एजेंसी के कर्मचारी यहां से चले गए, जिस कारण काम यहीं रुक गया।

लोग नप प्रधान राजेंद्र खिची के कार्यालय में उनके समक्ष रोष प्रकट कर रहे थे। इसी दौरान प्रधान ने ईओ को कार्यालय में बुलाया और उन्हें समस्या के समाधान के लिए कहा। जिसके बाद नया विवाद शुरू हुआ। बाद में प्रधान की तरफ से मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र सामने आया, जिसमें प्रधान की तरफ से लिखा गया है कि कुछ स्थानीय निवासी बंदर समस्या के निवारण के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे थे।

जिसके बाद उन्होंने ईओ ऋषिकेश चौधरी को अपने कार्यालय में बुलाया था। उन्होंने ईओ से समस्या के समाधान बारे कहा। आरोप है कि इसके बाद ईओ ने उनसे दुर्व्यवहार करते हुए पत्र को प्रधान की टेबल पर फेंकते हुए कार्यालय से बाहर चले गए।

Latest News: Haryana News: हिसार में डिप्टी सीएम ने की शानदार एंट्री कहीं ऊंट तो कहीं ट्रैक्टर से पहुंचे दुष्यंत चौटाला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now