logo

क्या फिर से पार्टी बदलेंगे सिद्धू? आज मिलेंगे CM भगवंत मान से,कॉंग्रेस अनुशासनिक कार्रवाई से पहले हो रही मुलाक़ात

Will Sidhu change party again? Will meet CM Bhagwant Mann today, meeting before Congress disciplinary action
 
Punjab News

Will Sidhu change party again? Will meet CM Bhagwant Mann today, meeting before Congress disciplinary action

Punjab.पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू आज चंडीगढ़ में AAP सरकार के CM भगवंत मान से मिलेंगे. यह मुलाकात शाम को होगी. नवजोत सिद्धू ने खुद ट्वीट कर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी. सिद्धू ने इसे पंजाब की आर्थिक हालत पर चर्चा बताया. हालांकि कयास सिद्धू के सियासी भविष्य को लेकर भी लग रहे हैं. सिद्धू पर अनुशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक रही है. इससे चर्चा शुरू हो गई है कि सिद्धू क्या फिर पार्टी बदलने जा रहे हैं.

ताजा खबरें- Tajinder Singh Bagga घर पहुँच कर केजरीवाल पर जमकर बरसे : उठाते रहेंगे कश्मीरी पंडितों की आवाज

 

मुलाकात से पहले 2 शेर के जरिए दिया इशारा
सिद्धू ने CM भगवंत मान से मुलाकात से पहले 2 शेर लिखे. पहले सिद्धू ने लिखा - हमारी अफवाहों का धुआं वहीं से उठता है, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है. एक घंटे बाद सिद्धू ने लिखा - करते तो दोनों ही थे. हम कोशिश, वो साजिश... हालांकि सिद्धू का निशाना किस पर है, इसको लेकर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं किया है.

 

कांग्रेस हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
नवजोत सिद्धू का कांग्रेस में किसी नेता से तालमेल नहीं बैठ रहा. कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत चन्नी के बाद अब वह अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भी चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी हाईकमान को शिकायत दे चुके हैं. सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई के लिए मामला अनुशासनिक समिति को भेजा जा चुका है. हालांकि उसकी मीटिंग टलने से सिद्धू को मोहलत मिल गई. उससे पहले सिद्धू ने यह दांव खेला है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now