logo

Rajasthan Politics: "घर की बातें हम सुलझा लेंगे"-Ashok Gehlot

Ashok Gehlot said, "I am the Chief Minister of Rajasthan, in such a situation, I have apologized by taking responsibility. Although I was not involved in that work.
 
Rajasthan Politics:  "घर की बातें हम सुलझा लेंगे"-Ashok GehlotRajasthan Politics:  "घर की बातें हम सुलझा लेंगे"-Ashok Gehlot

New Delhi, politics: Rajasthan के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर सबको चौका दिया है.
उन्होंने ये भी कहा कि मैं राजस्थान का CM रहूंगा या नहीं ये भी सोनिया गांधी तय करेंगी. 

Ashok Gehlot ने Rajasthan में दो दिन पहले जो कुछ भी हुआ उसके लिए Sonia Gandhi से मांफी मांगी है. और कहा मैं राजस्थान का CM हूं इसलिए अपनी नैतिकता के आधार पर माफी मांगी है. हालांकि Rajasthan में जो कुछ भी हुआ उसमें मेरा कोई हाथ नहीं है. 

अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से की थी मुलाकात(Ashok Gehlot met Sonia Gandhi)

बता दें कि Ashok Gehlot ने Sonia Gandhi से मुलाकात की थी. He has made it clear in front of the media that he will not contest the election of the President.
उन्होंने कहा कि मैं एक लाइन का प्रस्ताव नहीं पास करवा पाया ये मेरी नाकामी है. मैंने Rajasthan की घटना के लिए सोनिया गांधी से माफी मांगी है.

 

Also read this news: GATE 2023: जानिए कब है गेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका

 

Ashok Gehlot also Went to meet Rahul Gandhi

 

उन्होंने आगे कहा कि Rahul Gandhi भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. मैं उनसे मिलने गया था और मैंने उनसे Congress President पद स्वीकार करने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं मांने. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावना के बाद मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात कही

गहलोत ने आगे कहा कि Rajasthan में दो दिन पहले जो हुआ उसने मुझे हिलाकर रख दिया है. पिछले 50 साल में राजीव जी से लेकर सोनिया गांधी तक मैंने वफादार सिपाही रूप में काम किया है. 
Ashok Gehlot said, "I am the Chief Minister of Rajasthan, in such a situation, I have apologized by taking responsibility. Although I was not involved in that work. Many times the media writes on its own accord, while the real thing is something else."

 

 

click here to join our whatsapp group