logo

आम आदमी पार्टी की मांग- हरियाणा में भी लागू हो ये स्कीम, सरकार के बचेंगे करोड़ों रुपये

Haryanaudpate News. हरियाणा मे आम आदमी पार्टी के प्रभारी ने ऐसी स्कीम जारी करने को कहा है जिससे सरकार करोड़ों रुपये बचा सकती है, पढ़िये क्या है वो स्कीम..

 
Sushil Gupta AAP
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता और नेता निर्मल सिंह ने प्रदेश में एक पेंशन, एक विधायक का नियम लागू करने की मांग की है. सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 2018 में 23 करोड़ रुपए पूर्व विधायकों की पेंशन पर खर्च किए, जबकि 2021 में साढ़े 30 करोड़ रुपए पूर्व विधायकों की पेंशन पर खर्च किए.

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक कैप्टन अजय यादव को 2 लाख 38 हजार, ओपी चौटाला को 2 लाख 22 हजार, संपत सिंह को 2 लाख 14 हजार, सावित्री जिंदल को 90 हजार, अशोक अरोड़ा को 1 लाख 60 हजार, चंद्र मोहन बिश्नोई को 1 लाख 52 हजार, अजय चौटाला को 90 हजार, बलबीर पाल शाह को 2 लाख 7 हजार, हरमिंदर सिंह चट्‌ठा को 1 लाख 52 हजार पेंशन मिलती है.

 

सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हम देश की राजनीति को बदलने आए हैं. इसके लिए त्याग करना पड़ता है. वहीं कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह के बयान की निंदा करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि आप विधायक चाहे रिक्शा चलाए, या फिर मोबाइल रिपेयर करें, वो भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है. आपको भ्रष्टाचार छोड़ना पड़ेगा. क्योंकि आप दादा से लेकर पोते तक सभी भ्रष्टाचार में संलिप्त है.

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने छोड़ी तीन पेंशन

निर्मल सिंह ने अपनी चार पेंशन में से तीन पेंशन छोड़ने की घोषणा की है. निर्मल सिंह ने कहा कि वे अब एक ही पेंशन लेंगे. आज से ऐलान करते हैं कि आप नेता एक से ज्यादा पेंशन नहीं लेगा. मैं सीएम और विधानसभा स्पीकर को पत्र भेजकर अपनी तीन पेंशन बंद करने का अनुरोध कर रहा हूं. आप प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार भी पंजाब की तरह एक विधायक, एक पेंशन का नियम लागू करे. इस फैसले से सरकार के करोड़ों रुपए बचेंगे.

FROM AROUND THE WEB