logo

Haryana News: इस दिन से होगी हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत, सबसे श्रेष्ठ एमएलए का होगा चयन

Haryana News: 25 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उनका कहना था कि कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक 24 अगस्त को होगी।
 
Haryana News

Haryana News: 25 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उनका कहना था कि कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक 24 अगस्त को होगी, जिसमें विधायी कामकाज पर विस्तार से चर्चा होगी बैठक सत्र के शुभारंभ से पहले होगी।

Latest News: Haryana Unemployment: हरियाणा में बेरोजगारी ने पसारे पैर, बहूत सी भर्तियाँ हाईकॉर्ट में पड़ी है पेंड़िंग

ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन के लिए गठित कमेटी की भी 24 अगस्त को ही बैठक होगी। उनका कहना था कि मानसून सत्र के लिए 61 विधायकों से 655 प्रश्नों (396 तारांकित और 259 अतारांकित) की सूचनाएं मिली हैं।

इसके अलावा, 19 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 1 गैर सरकारी प्रस्ताव, 1 अल्प अवधि चर्चा के लिए प्रस्ताव और एक निजी सदस्य विधेयक की सूचना मिली है। विधि एवं विधायी विभाग भी प्राइवेट सदस्य विधेयक को विधि परामर्श के लिए भेजा गया है।

24 अगस्त को कार्य सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल, गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा इस समिति में शामिल हैं।

click here to join our whatsapp group