logo

Sonia Gandhi के सामने ही भीड़ गए काँग्रेस के ये दौ नेता, बोल दिया जल्लाद

Sonia Gandhi ने पंजाब के सांसदों के साथ काँग्रेस पार्टी(Congress Party) की बैठक की, इसी दौरान काँग्रेस के दो बड़े नेता आपस मे भीड़ गए और हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने लगे। अजय माकन को जल्लाद कह दिया सूत्रों की मानें तो कांग्रेस(Congress) के एक सांसद ने अजय माकन(Ajay Maken) को जल्लाद तक
 
Sonia Gandhi के सामने ही भीड़ गए काँग्रेस के ये दौ नेता, बोल दिया जल्लाद

Sonia Gandhi ने पंजाब के सांसदों के साथ काँग्रेस पार्टी(Congress Party) की बैठक की, इसी दौरान काँग्रेस के दो बड़े नेता आपस मे भीड़ गए और हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने लगे।

अजय माकन को जल्लाद कह दिया

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस(Congress) के एक सांसद ने अजय माकन(Ajay Maken) को जल्लाद तक कह दिया है। कहा जा रहा है कि पार्टी के पंजाब प्रभारियों ने अपना काम सही ढंग से नहीं किया और पैसे लेकर टिकट वितरण किया।

Read This: Bhagwant Maan takes oath of 17th Chief Minister of Punjab

कांग्रेस के पतन की शुरुआत हुई 

पंजाब कांग्रेस के 8 सांसदों के साथ सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) की बैठक में जमकर आरोप-प्रत्यारोप चले। कांग्रेसी सांसदों ने हार का ठीकरा प्रभारी हरीश चौधरी और स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन पर फोड़ा। बैठक में एक सांसद ने कहा कि 2021 में खड़गे कमेटी के गठन से पंजाब में कांग्रेस के पतन की शुरुआत हो गई थी। खड़गे कमेटी का उद्देश्य सिर्फ कैप्टन को हराना था।

जल्लाद ने कांग्रेस को किया बर्बाद

बैठक में एक अन्य सांसद ने कहा कि जिस जल्लाद (अजय माकन) ने दिल्ली में कांग्रेस को बर्बाद किया उसे आपने पंजाब के स्क्रीनिंग का चेयरमैन बना दिया। बैठक में पंजाब के सांसद जसबीर गिल ने खुलकर हरीश चौधरी और अजय माकन के खिलाफ बगावत कर दी। गिल ने आरोप लगाए कि हरीश चौधरी और माकन ने पैसे लेकर टिकट बेच दिया। 

सुनील जाखड़ पर भी लगे आरोप

इसी बैठक में कुछ सांसदों ने सुनील जाखड़ पर आरोप लगाया कि बतौर 4 साल अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पंजाब में हिंदू और सिख के बीच खाई बढ़ाने का काम किया। सभी सांसदों ने एक सुर में कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं ने जिस तरह से एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक मंच से आरोप प्रत्यारोप किया वो हार की बड़ी वजह बनी। बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर मौजूद थीं। लेकिन उन्होंने कुछ नही बोला।


click here to join our whatsapp group