logo

Astro Tips for good luck: रोजाना कर ले ये पांच जरूरी काम, होगा ये फायदा

Astro Tips for good luck: Do these five important things daily, it will be beneficial
 
Astro Tips for good luck: रोजाना कर ले  ये पांच जरूरी काम, होगा ये फायदा 

Haryana Update. हर इंसान की इच्छा होती है कि वह अपनी जिंदगी में खूब तरक्की करे और सुख समृद्धि उसका घर भर जाए। जिसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करता है। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद भी उसे सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते और उसकी परेशानियां बढ़ती ही जाती हैं।

 

Also Read This News-दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर यातायात निर्देश, जाने से पहले पढ़ ले ये खबर

 

इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। ज्योतिषाचार्यों ने इन्हीं में से कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी किस्मत का दरवाजा खोल सकते हैं।

रोजाना करें ये काम

1. गंगाजल का घर में करें छिड़काव: अगर आप भी कड़ी मेहनत कर के थक गए हैं और कामयाबी नहीं मिल रही तो सबसे जरूरी काम ये करें कि अपने घर के ईशान कोण में नियमित रूप से गंगाजल का छिड़काव करें। बता दें कि ईशान कोण घर की उत्तर पूर्व दिशा को कहा जाता है।

तो अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में रोजाना गंगाजल का छिड़काव करने से आपके घर में तरक्की आएगी। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नियमित रूप से ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है।

2. घर के मंदिर में जलाएं सुबह-शाम दीपक:

इसके साथ ही घर के मंदिर में सुबह-शाम दीपक जरूर जलाना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घर के पूजा घर में नियमित रूप से पूजा पाठ करने के ले दीपक जरूर जलाना चाहिए। इसके अलावा रविवार के दिन गूलर के पेड़ की जड़ लाकर उसकी विधिवत पूजा कर उसे तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली जगह पर रख देने से शुभफल की प्राप्ति होती है।

Astro Tips for good luck: रोजाना कर ले  ये पांच जरूरी काम, होगा ये फायदा 

Also Read This News- Scholarship: कक्षा 1 से लेकर ग्रेजुएशन तक के लिए स्कॉलरशिप, Last date for apply

3. खाना खाते समय रखे दिशा का ध्यान:

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि जब भी भोजन करें, मुख पूर्व दिशा की तरफ ही होना चाहिए। पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करने से जीवन में खुशियां आती हैं। इसके अलावा खाना खाते वक्त जूते-चप्पलों को उतार देना चाहिए। इसके अलावा जिनकी वजह से आपको भोजन प्राप्त हो रहा है, उनका धन्यवाद करना कभी नहीं भूलना चाहिए।

 
4. सुबह उठने का बाद दातुन या ब्रश करने के बाद ही करें अन्य काम

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सुबह उठकर सबसे पहले नित्यकर्म से निवृत होकर दातुन, ब्रश या कुल्ला करना जरूरी है। इसके बाद ही किसी तरह के खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए। बिना स्नान के धार्मिक पुस्तक और मूर्तियों को छूना अशुभ माना गया है। इससे घर की बरकत कम होने लगती है।

5.बहते जल में प्रवाहित करें सूखे फूल:

ज्योतिष शास्त्र में पूजा घर में चढ़ाए गए फूलों को सूख जाने के बाद सम्मानपूर्वक बहती नदी या बहते जल में प्रवाहित करने के बारे में बताया गया है। घर के आस-पास पानी वाली जगह ना हो तो किसी जगह में गड्ढा खोदकर उन्हें वहां पर दबा देना शुभ माना जाता है। मंदिर के सूखे फूलों को भूल से भी कूड़े के साथ न फेंके।

click here to join our whatsapp group