logo

Astro Tips for good luck: रोजाना करें ये पांच जरूरी काम, खुल जाएगी किस्मत

Astro Tips: हर इंसान की इच्छा होती है कि वह अपनी जिंदगी में खूब तरक्की करे और सुख समृद्धि उसका घर भर जाए. जिसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करता है. लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद भी उसे सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते और उसकी परेशानियां बढ़ती ही जाती हैं.
 
Astro Tips for good luck: रोजाना करें ये पांच जरूरी काम, खुल जाएगी किस्मत

Haryana Update: इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. ज्योतिषाचार्यों ने इन्हीं में से कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी किस्मत का दरवाजा खोल सकते हैं.

 

 

 

 

do this daily

Spray Gangajal at home

अगर आप भी कड़ी मेहनत कर के थक गए हैं और कामयाबी नहीं मिल रही तो सबसे जरूरी काम ये करें कि अपने घर के ईशान कोण में नियमित रूप से गंगाजल का छिड़काव करें. बता दें कि ईशान कोण घर की उत्तर पूर्व दिशा को कहा जाता है. तो अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में रोजाना गंगाजल का छिड़काव करने से आपके घर में तरक्की आएगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नियमित रूप से ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.

Related news

Light a lamp in the temple of the house in the morning and evening

इसके साथ ही घर के मंदिर में सुबह-शाम दीपक जरूर जलाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घर के पूजा घर में नियमित रूप से पूजा पाठ करने के ले दीपक जरूर जलाना चाहिए. इसके अलावा रविवार के दिन गूलर के पेड़ की जड़ लाकर उसकी विधिवत पूजा कर उसे तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली जगह पर रख देने से शुभफल की प्राप्ति होती है.

Direction to be kept while eating food

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि जब भी भोजन करें, मुख पूर्व दिशा की तरफ ही होना चाहिए. पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करने से जीवन में खुशियां आती हैं. इसके अलावा खाना खाते वक्त जूते-चप्पलों को उतार देना चाहिए. इसके अलावा जिनकी वजह से आपको भोजन प्राप्त हो रहा है, उनका धन्यवाद करना कभी नहीं भूलना चाहिए.

 

After waking up in the morning, do other work only after brushing or brushing

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सुबह उठकर सबसे पहले नित्यकर्म से निवृत होकर दातुन, ब्रश या कुल्ला करना जरूरी है. इसके बाद ही किसी तरह के खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए. बिना स्नान के धार्मिक पुस्तक और मूर्तियों को छूना अशुभ माना गया है. इससे घर की बरकत कम होने लगती है.

Related news

Float dried flowers in running water

ज्योतिष शास्त्र में पूजा घर में चढ़ाए गए फूलों को सूख जाने के बाद सम्मानपूर्वक बहती नदी या बहते जल में प्रवाहित करने के बारे में बताया गया है. घर के आस-पास पानी वाली जगह ना हो तो किसी जगह में गड्ढा खोदकर उन्हें वहां पर दबा देना शुभ माना जाता है. मंदिर के सूखे फूलों को भूल से भी कूड़े के साथ न फेंके.



 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now