logo

Astro Tips for Success: मंदिर मे चुप चाप रख दें ये चीजें, बिना रुके चढ़ जाएँगे सफलता की सीढ़ियों पर

Good Luck Remedies: कई बार इंसान मेहनत तो खुब करता है लेकिन उसे उतनी सफलता नहीं मिल पाती या उतनी सराहना नहीं मिलती जितना वो हकदार होता है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार ऐसे प्राचीन उपाय हैं कि जिसे करने से इंसान को हर कार्य मे सफलता मिलती है और वो बिना रुके सफलता की और बढ़ता जाता है।
 
Astro Tips for Success
कपास- अगर आप किसी कार्य मे सफलता पाना चाहते है तो मंदिर मे कपास के साथ चावल रख दें, इसके साथ ही एक हाथ मे चीनी के दाने ले लीजिये और किसी भी मंदिर मे जाकर रख दें। कुछ ही दिनो मे आपके कार्य सफलतापूर्वक होने लगेंगे।

Cotton

 

चावल से भरा कलश- अगर आपके काम नहीं बन रहे तो ये उपाय बहुत ही चमत्कारी है। तांबे का छोटा कलश लेकर उसे चावलों से भर दें और किसी मंदिर मे जाकर चुपचाप रख दें। लेकिन याद रहे केवल नए कलश का ही प्रयोग करें। चमत्कारी रूप से आपके कार्य बनने लगेंगे।

Kalash

 

चांदी का टुकड़ा- चांदी का चकोर टुकड़ा हाथ मे लेकर उसे चावल और फूलों के साथ किसी मंदिर मे जाकर एक कोने मे रख दें, अगर मंदिर मे जाकर करना संभव न हो तो घर के ही मंदिर मे एक कोने मे रख दें।

Silver Coin

 

सुपारी- अपने कार्यों की सिद्धि के लिए सुपारी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सुपारी को बहुत पवित्र माना गया है। पूजा पाठ और प्रसाद मे भी इसका इस्तेमाल होता है। सफलता के लिए सुपारी को चमत्कारी माना गया है। इसके लिए एक रुमाल मे एक सुपारी, थोड़े से चावल लपेटकर बिना किसी को बताए किसी मंदिर मे रख कर आ जाएँ।

Supari

 

एक रुपए का सिक्का- अगर आपको कोई परेशानी है तो एक रुपये के सिक्के का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक रुपए का सिक्का और चावल हाथ मे लेकर देवता के समक्ष खड़े होकर अपनी परेशानी रखें और किसी कोने मे जाकर रख दें। ऐसा घर के मंदिर मे भी किया जा सकता है।

One Rupee Coin