logo

Chanakya Niti: ये काम करती महिला की ओर भूलकर भी न देखें पुरुष, वरना हो लकता है ये

Hisar Desk. Chanakya Niti: Don't look at the woman doing this work even by forgetting the man, otherwise it may happen
 
Chanakya Niti: ये काम करती महिला की ओर भूलकर भी न देखें पुरुष, वरना हो लकता है ये 

Chanakya Niti for Men: चाणक्‍य नीति ने अर्थशास्‍त्र, कूटनीति, राजनीति के अलावा सामाजिक जीवन से जुड़ी व्‍यवहारिक बातें भी बताई हैं. इसमें बताया गया है कि महिला और पुरुष को किस तरह का आचरण करना चाहिए. इसमें यह भी बताया गया है‍ कि जब महिला कुछ खास तरह के काम कर रही हो तो पुरुषों को महिला की ओर नहीं देखना चाहिए. इनमें से कई बातों का उल्‍लेख धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है.   

 

Also Read This News- आखिर क्यों स्कूल बसों का रंग होता है पीला? जानें बेहद खास वजह

 

ये काम करती महिला की ओर न देखें पुरुष 

- चाणक्‍य नीति में कहा गया है कि जब कोई महिला भोजन कर रही हो तो पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए. यह शिष्‍टाचार के विरुद्ध है. ऐसा करने से महिला असहज हो जाती है और अच्‍छे से भोजन नहीं कर पाती है. 

- यदि कोई महिला छींक रही हो या जंभाई ले रही हो तब भी पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए. 

- यदि महिला अपने कपड़े ठीक कर रही हो, उस समय भी पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना गलत है. इस समय पुरुष को अपनी मर्यादा का ध्‍यान रखते हुए अपनी नजरें वहां से हटा लेनी चाहिए. 

Also Read This news- CWG 2022: देखिये भारत के किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा मेडल, हरियाणा के भी है शामिल

- जब कोई महिला खुद की तेल मालिश कर रही हो, बच्‍चे को दूध पिला रही हो या बच्‍चे को जन्‍म दे रही हो, उस स्थिति में पुरुष को बिल्‍कुल भी महिला की ओर नहीं देखना 

- जब कोई महिला आंख में काजल लगा रही हो या श्रृंगार कर रही हो तो पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए. पुरुष का इस समय महिला को देखना उसका ध्‍यान भटका सकता है. बेहतर होगा कि पुरुष इस समय में वहां से हट जाए. 

click here to join our whatsapp group