logo

Conch: आखिर क्यों जरूरी है पूजा में शंख बजाना? जाने इसके पीछे की वजह

Conch: Why is it necessary to blow conch in worship? know the reason behind this
 
Conch: आखिर क्यों जरूरी है पूजा में शंख बजाना? जाने इसके पीछे की  वजह

Haryana Update. Shankh Bajane ke Niyam: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में शंख बजाना काफी जरूरी माना जाता है. पूजा-पाठ के साथ हवन, अनुष्ठान, विवाह, गृह-प्रवेश कई शुभ कार्यों के दौरान शंख बजाया जाता है. shell को यश, सुख-समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना गया है. इसका इतना महत्व है कि शंख बजाए बिना पूजा अधूरी मानी जाता है. हालांकि, लोगों को यह नहीं पता होता कि शंख को बजाने के कुछ नियम भी होते हैं तो आइए जानते हैं कि शंख बजाने से लेकर इसको रखने के क्या नियम होते हैं.

 

Also Read This News- Mirchi Baba Arrested: धर्म और संस्कृति की रक्षा की बात करने वाले मिर्ची बाबा रेप केस में गिरफ्तार

 

दो शंख का इस्तेमाल

अक्सर लोग अपने घरों में एक शंख रखते हैं, लेकिन घरों में दो शंख होने चाहिए. एक शंख में जल भरकर रखना चाहिए और दूसरे का इस्तेमाल बजाने के लिए किया जाना चाहिए. शंख को सुबह और शाम के वक्त पूजा के समय बजाना चाहिए.

भगवान शंकर की पूजा

भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं तो कभी शंख नहीं बजाना चाहिए. इसके साथ ही भगवान शिव का अभिषेक शंख में जल भरकर नहीं करना चाहिए. पूजा के बाद हमेशा शंख को धोकर रखना चाहिए. इसको कभी भी झूठा मंदिर में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से भगवान की कृपा प्राप्त नहीं होती है.

Conch: आखिर क्यों जरूरी है पूजा में शंख बजाना? जाने इसके पीछे की  वजह

ऐसे रखें शंख

पूजा के बाद जब शंख को रखें तो इसके बजाने या खुले हुए भाग को हमेशा ऊपर की तरफ ही रखना चाहिए. पूजा में शंख को भगवान की प्रतिमा के दाईं ओर रखना चाहिए. 

Also Read This News- Kejriwal ने रेवड़ी कल्चर पर पीएम मोदी पर फिर निशाना साधा, कह दी ये बड़ी बात

मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न

ऐसा माना जाता है कि पूजा में शंख बजाने से इंसान को पापों से मुक्ति मिलती है. जिस घर में सुबह और शाम के वक्त शंख बजाया जाता है. वहां, नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now