logo

Cow Statue Benefits: गाय से होगी सभी की कामना पूर्ती

Latest News: इसे घर में रखने से दुर्भाग्य दूर होता है और सौभाग्य का आगमन होता है
 
Cow Statue Benefits:  गाय से होगी सभी की कामना पूर्ती

Haryana Update: हिन्दू धर्म हो या वास्तु शास्त्र, दोनों में ही गाय को न सिर्फ पूजनीय बल्कि शुभ भी माना जाता है. वहीं, चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार भी, गाय को व्यक्ति के लिए खजाने जैसा बताया गया है.

 

 

 

 

 

 

फेंगशुई के मुताबिक, घर में गाय की मूर्ती रखने के ढेरों फायदे हैं. लेकिन ये इस पर निर्भर करता है कि आप गाय की कैसी मूर्ती रखते हैं कौन सी दिशा में रखते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर गाय की मूर्ति सही दिशा में न रखी जाए तो फलदायक होने के बजाय नुकसानदायक ज्यादा साबित हो सकती है.  

सिक्कों पर बैठी गाय
फेंगशुई के साथ-साथ वास्तु में भी सिक्कों पर बैठी हुई गाय का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इसे घर में रखने से दुर्भाग्य दूर होता है सौभाग्य का आगमन होता है. वहीं, ऑफिस या कार्यालय में रखने से व्यक्ति को तरक्की मिलती है. इसे स्थापित करने की सही दिशा दक्षिण-पूर्व है. इसे सही दिशा में रखने से ही फल की प्राप्ति होती है.

स्तनपान कराती गाय
अगर आप संतान संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, तो बेडरूम में बछड़े को स्तनपान कराती गाय का शो पीस रखने से लाभ होता है. साथ ही अगर इस तरह का शो पीस घर में रखा जाता है तो परिवार को स्वस्थ समझदार संतान की प्राप्ति होती है. इसे बैडरूम में ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां सबकी नजर पड़े. तभी इसका लाभ होता है.

मानसिक शांति के लिए
बार-बार असफलता हाथ लगने पर व्यक्ति हताश हो जाता है उसका मनोबल टूट जाता है. ऐसे में कई व्यक्ति तनाव के घेरे में आ जाता है. मानसिक शांति के लिए फेंगशुई की कामधेनु गाय को घर में रखा जाता है. इससे व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है. साथ ही, विपरित परिस्थितियों में डटकर खड़े रहने की शक्ति भी मिलती है.

अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

click here to join our whatsapp group