logo

स्वतंत्रता दिवस पर बना गजकेसरी योग, चिंता-मुसीबतों से आजाद होंगे इस राशि के लोग, देखिए अपनी राशि

Gajakesari Yoga made on Independence Day, people of this zodiac will be free from worries and troubles, see your zodiac
 
Radha Ashtami 2022: कब है राधा अष्टमी? जानें शुभ मुहूर्त

Haryana Update. Gajkesri Yog: भारत आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. आज का दिन ना सिर्फ ऐतिहासिक मायनों में खास है, बल्कि धार्मिक नजरिए से भी अद्भुत है. ज्योतिषियों का कहना है कि 15 अगस्त 2022 को ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से एक बड़े ही मंगलकारी योग का निर्माण हो रहा है.

 

Also Read this News- Corona Warrior: कोरोना योद्धाओं के बारे में पूछा गया तो भागते हुए नजर आए MP Brijendra Singh

 

दरअसल, मीन राशि में देवगुरु बृहस्पति और चंद्रमा के एकसाथ आने से आज गजकेसरी योग बना गया है. इसके अलावा आज पूरे दिन धृत योग भी रहेगा.

क्यों खास है गजकेसरी योग?
15 अगस्त 2022 को गजकेसरी योग के अलावा रात 11 बजकर 23 मिनट तक धृत योग भी रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में ये दोनों ही योग बहुत शुभ बताए गए हैं. ऐसा कहते हैं कि गजकेसरी योग जब किसी जातक की कुंडली में बनता है तो निश्चित ही उसकी तकदीर चमकने वाली होती है. ऐसे लोग आर्थिक मोर्चे पर प्रबल होते हैं. लंबे समय से चली आ रही आर्थिक तंगी दूर होती है. जीवन में सुख-संपन्नता दस्तक देती है. गजकेसरी योग घर में सुख-शांति लेकर आता है.

मीन राशि वालों को कितना फायदा?
15 अगस्त 2022 का दिन मीन राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. बृहस्पति और चंद्रमा की युति से ही इस राशि में गजकेसरी योग बन रहा है. गजकेसरी योग के चलते आपकी कुंडली में धन लाभ होने की पूरी संभावना है. करियर, व्यापार के मामले में आपके हाथ बड़ी सफलताएं लग सकती हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सामंजस्य रहेगा. मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.

Also read this News- Radha Ashtami 2022: कब है राधा अष्टमी? जानें शुभ मुहूर्त

धृत योग के लाभ
भवन निर्माण या नया व्यवसाय शुरू करने के लिए धृत योग बहुत ही उत्तम माना जाता है. इस योग में नए कार्यों की नींव रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आप कोई वाहन खरीदना चाहते हैं, नए घर की बुनियाद रखना चाहते हैं या कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत करने के लिए आज बहुत अच्छा मुहूर्त है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now