Mangala Gauri Vrat 2022: कब हैं अंतिम मंगला गौरी व्रत
Maa Parvati Vart: मंगला गौरी व्रत के दिन सुहागन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं.मंगला गौरी व्रत के दिन सुहागन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं.
Haryana Update: (Maa Parvati) मां पार्वती के आशीर्वाद से महिलाओं को सुखी दांपत्य जीवन और पति को दीर्घायु प्राप्त होती है. खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए ( mata mangala gauri vart) माता मंगला गौरी को श्रृंगार का सामान अर्पित करें.
Mangala Gauri Vrat
इस साल सावन माह का (last mangala gauri vart) अंतिम मंगला गौरी व्रत 09 अगस्त को है. सावन के प्रत्येक मंगलवार को यह व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं व्रत रखती हैं और अखंड सौभाग्य की कामना से माता पार्वती की पूजा करती हैं. मां पार्वती के आशीर्वाद से व्रत रखने वाली महिलाओं को सुखी दांपत्य जीवन और खुशहाल संतान के साथ पति को दीर्घायु प्राप्त होती है.
Read This: Salasar में ऐसे प्रकट हुए थे दाढ़ी मूंछ वाले हनुमान जी, करते है बड़े चमत्कार
यदि आपने अभी तक इस व्रत से पुण्य लाभ अर्जित नहीं किया है तो सावन के अंतिम मंगला गौरी व्रत को विधिपूर्वक रखकर लाभ ले सकती हैं. इस दिन कुछ आसान उपायों को करने से माता मंगला गौरी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
also read this news
अंतिम मंगला गौरी व्रत 2022
09 अगस्त को अंतिम मंगला गौरी व्रत के दिन अमृत काल सुबह 06 बजकर 31 मिनट से सुबह 07 बजकर 58 मिनट तक है. इस दिन का शुभ समय या अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 37 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है. ये दोनों ही समय पूजा पाठ की दृष्टि से ठीक माने जाते हैं.
मंगला गौरी व्रत से जुड़े उपाय
जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में समस्याएं चल रही हैं या पति और पत्नी के बीच तालमेल की कमी रहती है, उनको मंगला गौरी व्रत करना चाहिए. इस दिन पति और पत्नी को साथ में पूजा करनी चाहिए.
अखंड सौभाग्य और खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए मंगला गौरी व्रत के दिन माता मंगला गौरी को लाल चुनरी और 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें. मां मंगला गौरी के आशीर्वाद से आपकी (wish fulfilled) मनोकामना पूर्ण होगी.
यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो मंगला गौरी व्रत के दिन अपने भाइयों को मिठाइ खिलाएं. ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होता है और मंगल शुभ फल प्रदान करता है.
सावन माह में मंगला गौरी व्रत के दिन ओम गौरीशंकराय नम: मंत्र का जाप करने से मां मंगला गौरी प्रसन्न होती हैं. वे आपके मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं.
also read this news
यदि आप मंगल ग्रह के दोष से परेशान हैं, तो मंगला गौरी व्रत वाले दिन एक लाल कपड़ा लें. उसमें सौंफ बांध लें. फिर उसे अपने बेडरूम में रखें. इस उपाय से मंगल दोष शांत होता है.