logo

Palmistry Sing: पैसों से जुड़ी हर बात बताती है ये उंगली, जानिए धनवान बनेंगे या नहीं?

Internet Desk: हाथों की लकीरों को समझने का सबसे अच्छा माध्मय से है हस्तरेखा शास्त्र। इसके अंतर्गत हथेली की हर छोटी-छोटी रेखा, निशान आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
 
Palmistry Sing: पैसों से जुड़ी हर बात बताती है ये उंगली, जानिए धनवान बनेंगे या नहीं?

Haryana Update: ये सामुद्रिक शास्त्र का ही एक हिस्सा है, जिसमें शरीर के अंगों को देखकर व्यक्ति के नेचर और फ्यूचर के बारे में बताया जाता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी के मन में ये प्रश्न है कि भविष्य में उसके पास धन होगा या नहीं या कितना धन होगा तो इसके बारे में रिंग फिंगर को देखकर जाना जा सकता है। आगे जानिए अनामिक उंगली यानी रिंग फिंगर से जुड़ी खास बातें.

 

 

 

 

 

 

अनामिका उंगली पतली हो तो
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दाएं हाथ की अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर पतली हो उन्हें पैसो से ज्यादा मोह नहीं रहता और न ही ये ज्यादा पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं। ये लोग अपनी आवश्कता अनुसार धन कमाने जितनी ही मेहनत करते हैं और संतुष्टि पूर्वक अपना जीवन जीते हैं। इनकी यही प्रवृत्ति इन्हें धनवान बनने से रोकती है। इनका बुढ़ापा काफी कष्ट में बीतता है। इनके जीवन में धन कमाने के कई मौके भी आते हैं, लेकिन ये उस ओर ध्यान नहीं देते।

अनामिक उंगली पतली हो तो
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की अनामिका उंगली सामान्य से अधिक मोटी होती है, उन्हें धन कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है और काफी समय निकलने के बाद इनके बाद पैसा आता है। इसकी एक वजह ये भी है कि जितना ये कमाते हैं उतना भी अपने ऐशो-आराम पर खर्च भी कर देते हैं। इसलिए ये ज्यादा पैसा इकट्ठा नहीं कर पाते।

अनामिक उंगली छोटी हो तो
जिन लोगों की अनामिका उंगली की लंबाई कम होती है ऐसे लोगों को उम्र बढ़ने के साथ धन की बढ़ोत्तरी भी होती जाती है। शुरुआती उम्र में तो इनके पास धन कम रहता है, लेकिन बाद में इनकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत रहती है। इनके पास जमीन-जायदाद भी काफी होती है, लेकिन ये थोड़े कंजूस प्रवृत्ति के होते हैं।

अनामिका अंगुली लंबी हो तो
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की अनामिका उंगली तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) से सामान्य से अधिक लंबी रहती है, उनके पास धन-दौलत की कमी नहीं रहती है। ऐसे लोग सुख-सुविधाओं के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। समय के साथ इनकी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होती जाती है। इस वजह से कभी-कभी ये गलत आदतों को शिकार भी हो जाते हैं।


 

click here to join our whatsapp group