Raksha Bandhan: रक्षा बंधन मनाने की विधि और विधान
Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन की विधि विधान जाने Haryanaupdate के साथ...
Aug 11, 2022, 04:42 IST
follow Us
On
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Vidhi Vidhan)
राखी (Rakhi)पूर्णिमा का त्योहार है। इस दिन रसोई कमरों के दरवाजे बाहर दोनों तरफ गोबर से लेपे जाते हैं, अंदर चून से लीपते हैं और इसके ऊपर हरे कृष्ण हरे राम लिखते हैं। दोनों मोली रोली का धागा लगाते हैं।
सेवइयां की खीर से सोन जिमाते हैं और जल का छींटा देते हैं। जल रोली, मोली, चावल, फूल लेकर आरती करते हैं। इसके बाद बहन अपने भाई को राखी बांधती है। भाई बहनों को रुपये देते हैं। बहन अपने भाई को मिठाई खिलाती है। भाभी को ननद राखी बांधती है और गोद में मेवा देती है। भाभी उपहार में उन्हें कुछ देती है। इस तरह राखी का त्यौहार मनाया जाता है।