logo

Sawan 2022 : सावन में इन चीजों से भी करें शिव भगवान का अभिषेक, होगा लाभ!

Latest News: हम आपको बताने जा रहे हैं कि सावन के दौरान शिव को जल के अलावा क्या-क्या चीजें अर्पित कर सकते हैं. ये चीजें भी शिव को अति प्रिय होती हैं और शास्त्रों के अनुसार इन्हें अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है.
 
Sawan 2022 : सावन में  इन चीजों से भी करें शिव भगवान का अभिषेक, होगा लाभ! 

Haryana Update: देवो के देव महादेव यानी भगवान शिव को प्रसन्न करना आसान नहीं है, लेकिन उनकी कृपा हासिल करने वाले व्यक्ति को कठिनाइयां आसानी से छू भी नहीं पाती . शिव की आराधना करने में अलग ही सुख मिलता है. उनकी उपासना अगर सावन माह में की जाए, तो इसका अलग ही महत्व होता है. शास्त्रों की मानें तो सावन का माह भगवान शिव को अति प्रिय होता है और इस पवित्र माह में उनकी आराधना करने से व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है.

 

 

 

 

सावन के महीने को श्रावण का माह भी कहा जाता है और इसकी शुरुआत 14 जुलाई से हो गई है. इस दौरान भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ के अलावा व्रत रखते हैं, वहीं कुछ हरिद्वार जाकर गंगा का पवित्र जल उन्हें अर्पित करते हैं. शिव का जल अभिषेक करने का जिक्र शास्त्रों में भी किया गया है.

शिवलिंग पर जल को चढ़ाने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति, संतान की प्राप्ति व अन्य सुख मिलने के आसार बनते हैं. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप सावन के दौरान शिव को जल के अलावा और क्या-क्या चीजें अर्पित कर सकते हैं. ये चीजें भी शिव को अति प्रिय होती हैं और इन्हें अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. जानें इनके बारे में.

Chaturmas 2022: शुरू हो गया चातुर्मास का महीना, बेहद खास है ये 4 महीने, इस दौरान न करें ये गलतियाँ

शिव का दूध से करें अभिषेक

माना जाता है कि दूध उन चीजों में से एक है, जो भगवान शिव को अति प्रिय होती हैं. ज्यादातर भक्त ,शिव को जल के बाद दूध अर्पित करते हैं, क्योंकि उनके अनुसार यह बहुत शुभ होता है. कहते हैं कि दूध से शिव का अभिषेक करने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. काम में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और जो लोग धन की हानि का सामना कर रहे हैं उन्हें भी राहत मिलती हैl

फलों के रस से करें शिव का अभिषेक

सावन के माह में आप फलों के रस से भी भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के हर सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर शिवलिंग पर ताजा फल जैसे सेब व अन्य के रस को चढ़ाएं. ध्यान रहे कि आप इस दौरान जल भी अर्पित करना है. इस ज्योतिष उपाय को अपनाने से आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगाl

Sawan Sankashti Chaturthi: कब है संकष्टी चतुर्थी के व्रत ,इस व्रत को करने से हर मनोकामना होगी पूरी

चने की दाल का उपाय

कहते हैं कि शिव को चले की दाल अर्पित करने से कर्ज से जल्दी मुक्ति मिल जाती है. अगर आप भी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं, तो सावन में सुबह-सुबह शिव को चने की दाल चढ़ाएं और उनके समक्ष अपने घर-परिवार में सुख-शांति की कामना करें. शिव अगर किसी से प्रसन्न हो जाए, तो उसके जीवन में सुख एवं समृद्धि हमेशा बनी रह सकती हैl

click here to join our whatsapp group