logo

Today Rashifal: अच्छा गुजरेगा इन राशि वालों का दिन,बन रहे हैं शुभ योग

Today Rashifal: The day of these zodiac signs will be good, auspicious yoga is being made

 
Today Rashifal: अच्छा गुजरेगा इन राशि वालों का दिन,बन रहे हैं शुभ योग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update:  Today Rashifal आज का राशिफल 21 अगस्त 2022 सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
 

 

 

मेष (Aries)

सितारा शाम तक आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, फिर बाद में कामकाजी भागदौड़ बढ़ेगी।


वृष (Taurus)

कामकाजी कोशिशों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा मुश्किल भी हटेगी, आप हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मिथुन (Gemini)

सितारा शाम तक नुक्सान, परेशानी देने, खर्च तथा तनाव रखने, किसी न किसी मुश्किल को जगाने वाला, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

related news

कर्क (Cancer)

सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा किसी उलझे रुके प्रोग्राम को संवारने वाला, मगर बाद में किसी नए प्रोग्राम को हाथ में लेने से बचना चाहिए।

सिंह (Leo sun sign)

आम सितारा शाम तक सफलता तथा इज्जत-मान देने वाला मगर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल बनेगी, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

कन्या (Virgo)

आम सितारा मजबूत, जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मन पर पाजिटिव सोच प्रभावी रहेगी।

तुला (Libra) 

सितारा शाम तक पेट के लिए ढीला, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए, मगर बाद में इरादों में मजबूती बढ़ेगी, मोरेल बूस्टिंग भी बनी रहेगी।

वृश्चिक (Scorpio)

सितारा शाम तक बेहतर, तबीयत में खुशदिली, जिंदादिली बनी रहेगी, मगर बाद में हर प्रकार के पंगों से अपने आपको बचा कर रखें।

धनु (sagittarius)

सितारा शाम तक कमजोर, वैर विरोध में निपटना पड़ सकता है, अर्थ दशा भी टाइट रहेगी, मगर बाद में कामकाजी दशा बेहतर बनेगी।

related news

मकर (Capricorn)

सितारा शाम तक बेहतर, यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग बेहतर बनेगी, मगर विरोधी उभरते- सिमटते रह सकते हैं।

कुम्भ (Aquarius)

आम सितारा शाम तक कोर्ट कचहरी तथा प्रापर्टी के कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में आपकी प्रोग्रामिंग मैच्योर होगी।

मीन (Pisces) 

सितारा शाम तक कामकाजी भागदौड़ व्यस्तता का अच्छा रिजल्ट देने वाला मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी।





 

FROM AROUND THE WEB