Hartalika Teej 2022: आज हरतालिका तीज पर ऐसे करें शिव पार्वती का पूजन, करें इन मंत्रों का जाप
Haryana Update.पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप मे पाने के लिए कठोर ताप किया. उनके तप से खुश होकर भगवान शिव ने उन्हे पत्नी रूप मे स्वीकार किया. तभी से अच्छे पति की कामना और पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखती है.
ये व्रत बहुत ही कठोर है. इसे निर्जला रखा जाता है. मतलब 24 घंटे महिलाओं को बिना खाये पिये रहना पड़ता है. व्रत के दौरान महिलाएं और लड़कियां शिव पार्वती का पूजन करती हैं. अगले दिन सुबह पुजा पाठ के बाद ही व्रत खोलना होता है.
ये खबर पढ़ें- Hartalika Teej: अगर शादी में आ रही बार-बार मुश्किलें, तो हरतालिका तीज पर करें ये उपाय
हरतालिका तीज पर शिव पार्वती का का पूजन कैसे करें?
घर मे ही मिट्टी या बालू की शिव पार्वती की प्रतिमा बनाएँ.
मिट्टी या बालू मे गंगाजल डालकर एक चौकी पर मिट्टी या बालू की भगवान गणेश, रिद्धी सिद्धि, शिव पार्वती की प्रतिमा बनाकर उसका पूजन करें.
माँ पार्वती को सुहागन की सोलह शृंगार की वस्तुएँ देकर अखंड सुहाग की कामना करें.
शृंगार की चीजों मे बिछुए, कंघी, मेहंदी, चूड़ी, कुमकुम, सिंदूर, महावर आदि चीजें चढ़ाई जाती है.
हरतालिका तीज की व्रत की कथा सुने और शिव गौरी की आरती करें.
पूजन पाठ के बाद रात भर भजन कीर्तन करना चाहिए.
ये खबर पढ़ें- Hartalika Vrat 2022: हरतालिका व्रत की कथा, सुहागिनें क्यों मनाती है इस व्रत को, जानें सम्पूर्ण विधि विधान
शिव पार्वती के इन मंत्रों का जाप करें
माँ पार्वती का पूजन करते समय करे इन मंत्रो का जाप
ॐ उमायै नम:
ॐ पार्वत्यै नम:
ॐ जगत्प्रतिष्ठयै नम:
ॐ शांतिरूपिण्यै नम:
ॐ जगद्धात्र्यै नम:
ॐ शिवायै नम:
भगवान शिव का पूजन करते समय करे इन मंत्रो का जाप
ॐ हराय नम:
ॐ महेश्वराय नम:
ॐ शम्भवे नम:
ॐ शूलपाणये नम:
ॐ पिनाकवृषे नम:
ॐ शिवाय नम:
ॐ पशुपतये नम:
ॐ महादेवाय नम:
शुभ फल प्राप्ति के लिए नियम
चूंकि ये व्रत सुहागनों का है. इसलिए इस दिन से पहले मेहंदी लगाई जाती है.
मेहंदी मे हल्दी मिलकर लगाए. जिससे गुरु मजबूत होगा और पति को अच्छी सेहत मिलेगी.
सुहागनों को पूरा 16 शृंगार करना चाहिए. इसका विशेष महत्व है.
नहाने के जल मे गुलाबजल डालकर नहाना चाहिए.
भगवान शिव को अर्पित करने वाले जल मे गुलाबजल डालकर भगवान का अभिषेक करें.