logo

HoroScope Rashifal : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

HoroScope Rashifal: Know how your day will be today, the luck of these zodiac signs will shine

 
HoroScope Rashifal : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

7 November 2022 Horoscope Rashifal : वैदिक ज्योतिष शास्त्र(Vedic Astrology) में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है.

सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है और 7 नवंबर 2022 को सोमवार है. इस दिन विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है.

Here Is Today Rashifal According to Your Name.....

मेष राशि(Aries)

मन में उतार-चढ़ाव रहेगा. माता का सानिध्य मिलेगा. कारोबारी कार्यों में रुचि बढ़ सकती है. किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. यात्रा लाभप्रद होगी. कला या संगीत के प्रति रुझान रहेगा. धर्म के प्रति श्रद्धा रहेगी.

किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम भी बन सकता है. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा(HoroScope Rashifal) के भाव रहेंगे. पिता से धन प्राप्ति हो सकती है. शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं. सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

वृष राशि(Taurus)

भाई-बहनों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. नौकरी में कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं. मन अशान्त हो सकता है. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें.

Aaj Ka Rashifal 20 September 2022: इन राशि वालों को रखना होगा अपने स्वास्थ्य का ध्यान, जानिए अपना राशिफल

शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी. माता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. धैर्यशीलता बनाये रखने का प्रयास करें.

मिथुन राशि(Gemini)

मानसिक शान्ति रहेगी, परन्तु व्यर्थ की चिंताएं भी बनी रहेंगी. व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. आत्मसंयत रहें.

अति उत्साही होने से बचें. रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है.(HoroScope Rashifal) माता-पिता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं. भाइयों से मनमुटाव हो सकता है. मीठे खानपान में रुचि रहेगी. जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं.

कर्क राशि(Cancer)

निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. धर्म के प्रति श्रद्धाभाव बढ़ेगा. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी. सेहत का ध्यान रखें. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है.

अफसरों का सहयोग मिलेगा. माता का सानिध्य व सहयोग मिलेगा, लेकिन बातचीत में संयत रहें. कार्यभार में वृद्धि हो सकती है. लाभ के नए अवसर मिलेंगे.

सिंह राशि(Leo)

आत्मसंयत रहें. क्रोध से बचें. कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. किसी पैतृक कारोबार की पुनः शुरुआत हो सकती है. सम्पत्ति से आय बढ़ेगी. मन परेशान हो सकता है. पिता का सानिध्य मिलेगा.

किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे. परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी. अपनी भावनाओं को वश में रखें. खर्च बढ़ेंगे.

कन्या राशि(Virgo)

वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. सन्तान सुख में वृद्धि होगी. भाग-दौड़ अधिक रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रहन-सहन कष्टमयी रहेगा. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी.(HoroScope Rashifal) नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं.

किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. धैर्यशीलता में कमी आएगी. स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी.

तुला राशि(Libra)

मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परन्तु आत्मसंयत रहें. भवन सुख में वृद्धि होगी. किसी मित्र से धन की प्राप्ति हो सकती है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.

कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थिति रहेगी. सेहत का ध्यान रखें. अति उत्साही होने से बचें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. परिवार में आपसी वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. माता का सहयोग मिलेगा.

वृश्चिक राशि(Scorpius)

आत्मविश्वास में कमी आएगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. खर्चों में वृद्धि होगी. मन प्रसन्न रहेगा. किसी मित्र से किसी नये कारोबार का प्रस्ताव मिल सकता है.

पिता से धन का लाभ हो सकता है. अध्ययन में रुचि रहेगी. उच्च शिक्षा के लिए किसी दूरस्थ स्थान पर जा सकते हैं. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. सुखद समाचार मिलेगा.

धनु राशि(Sagittarius)

मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें. कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. आत्मसंयत रहें. क्रोध के अतिरेक से बचें. दाम्पत्य सुख में वृद्धि हो सकती है.

परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. आलस्य की अधिकता रहेगी. जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार रहेंगे. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. खर्च अधिक होंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

मकर राशि(Capricornus)

किसी पैतृक सम्पत्ति के लिए विवाद की स्थिति बन सकती है. कारोबार में वृद्धि होगी. परिवार का साथ मिलेगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. भवन सुख की प्राप्ति‍ हो सकती है.(HoroScope Rashifal)

भवन के साज-सज्जा के कार्यों पर खर्च बढ़ सकता है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों के सार्थक परिणाम मिलेंगे. जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है.

कुंभ राशि(Aquarius)
मन परेशान रहेगा. संयत रहें. क्रोध के अतिरेक से बचें. बातचीत में संयत रहें. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, परन्तु लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें.

October Rashifal 2022: अक्‍टूबर में चमकेगी इन राशियों की किस्‍मत, मिलेगा बेहिसाब पैसा

सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे. परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

मीन राशि(Pisces)

वाणी में सौम्यता रहेगी. आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा. नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है. परिश्रम अधिक रहेगा. विदेश यात्रा के अवसर मिल सकता है. यात्रा लाभप्रद रहेगी. वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेंगे.

बातचीत में सन्तुलित रहें. कारोबार के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं.(HoroScope Rashifal) धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. सन्तान को कष्ट हो सकता है.


click here to join our whatsapp group