logo

Janmashtami 2022 पर बन रहे हैं ये शुभ योग, जरूर करें ये काम, बरसेगी माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अनंत कृपाएं

Krishna Janmashtami 2022 ke upay: धार्मिक विद्वानों के मुताबिक इस बार जन्माष्टमी पर वृद्धि और ध्रुव नामक 2 शुभ योग बन रहे हैं। इस वजह से इस बार की जन्माष्टमी हमारे लिए खास बनने जा रही है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि उस दिन हमारे लिए क्या करना मंगलकारी रहेगा।
 
Krishna Janmashtami 2022

Krishna janmashtami 2022 Shubh Yog: कृष्ण जन्माष्टमी  (Janmashtami) का पर्व मनाने के लिए सभी घरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मान्यताओं के मुताबिक भाद्रपद महीने की कृष्णपक्ष अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है। धार्मिक विद्वानों के मुताबिक इस बार जन्माष्टमी पर वृद्धि और ध्रुव नामक 2 शुभ योग बन रहे हैं। इस वजह से इस बार की जन्माष्टमी हमारे लिए खास बनने जा रही है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि उस दिन हमारे लिए क्या करना मंगलकारी रहेगा।

How to get lord krishna blessing on janmashtami 2022

7 कन्याओं को दान  करें सफेद मिठाई

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक अगर आप नौकरी या व्यापार से जुड़ी दिक्कतों से परेशान हैं तो आप जन्माष्टमी  (Janmashtami) पर 7 कन्याओं को सफेद मिठाई का दान करें। अगर यह मिठाई न मिल सके तो उन्हें खीर खिलाएं। आपको जन्माष्टमी से शुरू करके लगातार 5 शुक्रवार तक यह उपाय करना होगा। मान्यता है कि ऐसा करने से आपको नौकरी-बिजनेस से जुड़ी समस्याओं का अंत हो जाएगा और घर में धन-वैभव आएगा। 

कान्हा जी को अर्पित करें पान का पत्ता

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए जन्माष्टमी के दिन पान के पत्ते का उपाय कर सकते हैं। आप सबसे पहले जन्माष्टमी  (Janmashtami) के दिन कान्हा जी (Lord Krishna) को पान का एक पत्ता अर्पित कर दें। इसके बाद पान के उस पत्ते पर रोली से श्रीयंत्र बनाएं। फिर परिवार के साथ पान के उस पत्ते की पूजा करें और बाद में उसे घर की तिजौरी या ऐसी जगह जहां आप पैसे रखते हैं, वहां रख दें। माना जाता है कि इस उपाय से घर में पैसों की कमी दूर होती है और परिवार में समृद्धि आती है। 

माता लक्ष्मी को करें घर में आमंत्रित

ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक माता लक्ष्मी को घर में स्थाई आवास बनाने का आग्रह करने के लिए भी आप जन्माष्टमी पर विशेष उपाय कर सकते हैं। इस दिन आप चंदन या केसर में गुलाब जल मिलाकर उसका तिलक लगाएं। इसके बाद गोपी चंदन से कान्हा जी (Lord Krishna) का श्रंगार करें। माना जाता है कि इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और वे परिवार को अपना भरपूर आशीर्वाद देती हैं।

गाय और बछड़े की मूर्ति की करें पूजा

धर्म ग्रंथों में जन्माष्टमी  (Janmashtami) के लिए एक और खास उपाय बताया गया है। कहा जाता है कि जन्माष्टमी वाले दिन हमें बछड़े समेत गाय की मूर्ति घर में लाकर उसकी पूजा करनी चाहिए। साथ ही गाय के साथ बांसुरी बजाते कान्हा जी (Lord Krishna) की भी पूजा करें। मान्यता है कि इस उपाय से दंपति को संतान सुख की प्राप्ति होती है और परिवार में खुशियों की किलकारी गूंजने लगती है।

कब है कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ योग (Krishna janmashtami 2022 Shubh Yog)

अगर हम इस बार कृष्ण जनमाष्टमी के शुभ योग के समय की बात करें तो पंचांग के अनुसार 17 अगस्त को सुबह 8 बजकर 57 मिनट से वृद्धि योग की शुरुआत हो रही है। यह शुभ योग 18 अगस्त की रात 8 बजकर 42 मिनट तक जारी रहेगा। जबकि ध्रुव योग 18 अगस्त को सुबह 8 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर 19 अगस्त को सुबह 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। माना जाता है कि ये दोनों शुभ योग राधा-कृष्ण की पूजा के लिए शुभ होते हैं। इन दोनों योग के दौरान राधा-कृष्ण जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु- माता लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाते हैं।

click here to join our whatsapp group