logo

Surya Grahan 2022: जानिए कब लगने जा रहा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों पर छा रहा बड़ा संकट

देश के सबसे बड़े त्योहार दिवाली को आने में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
 
Surya Grahan 2022 जानिए कब लगने जा रहा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों पर छा रहा बड़ा संकट

Solar Eclipse October 2022:  इसके अगले दिन 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा होगी. उसी दिन इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) होगा.

 

इस ग्रहण के दौरान सूर्य तुला राशि में रहेंगे. यह उनकी नीच राशि मानी जाती है. त्योहार के मौके पर होने वाले इस सूर्य ग्रहण का असर यूं तो सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन 4 राशियों को उस दिन विशेष रूप से सावधान रहना होगा. आइए आपको बताते हैं कि वे 4 राशियां कौन सी हैं. 

 

Also read this News- Horoscope Today 25 September: इन चार राशि वाले लोगो को आज मिलेगी अच्छी खबर, जानिए आज का राशिफल

इन राशियों को रहना होगा सावधान

कन्या राशि (Virgo): सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) के दौरान आपका काम-धंधा धीमा पड़ सकता है. उस दौरान आप कोई शुभ कार्य शुरू न करें, आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.

आर्थिक क्षेत्र से जुड़ा कोई फैसला न लें, आगे चलकर मुश्किल हो सकती है. किसी को उधार दिया हुआ पैसा डूब सकता है.

व्यापार में हो सकता है घाटा

वृष राशि (Taurus): व्यापार में घाटा हो सकता है. दुकान में रखा सामान खराब होने की आशंका रहेगी, इसलिए ज्यादा माल न खरीदें. ग्रहण के दौरान कहीं निवेश करने से बचें.

अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे. कोई भी ऐसी चीज न खाएं, जो आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हो. 

तुला राशि (Libra): सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) आपके लिए अशुभ रहेगा. आपके साथ दुर्घटना के योग बनेंगे, इसलिए कोई भी वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें. आप पर शनि की ढैय्या रहेगी. हमेशा किसी बात को लेकर डरे-डरे से रहेंगे. मानसिक तनाव की बीमारी आपको घेरेगी. 

surya grahan 2022 kab legega

जरूरी काम में आ सकती है रुकावट

मिथुन राशि (Gemini): ग्रहण के दौरान किसी जरूरी काम में रुकावट आ सकती है. वैवाहिक संबंधों में मनमुटाव हो सकता है. परिवार में गृह क्लेश बढ़ेगा. परिवार में फिजूलखर्ची बढ़ेगी, जिससे आपके घर का बजट बिगड़ सकता है. आपकी कोई बिजनेस डील अचानक कैंसल हो सकती है.

Also Read this News- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, जानिए

सूर्य ग्रहण 2022 में कब से लगेगा सूतक काल

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूतक काल सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) शुरू होने से 12 घंटे पहले ही लग जाता है. चूंकि इस बार सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को दिन में 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होना है.

इसलिए सूतक काल 24 अक्टूबर दिवाली की रात 2 बजकर 30 मिनट से ही लग जाएगा. इस बार का सूर्य सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए भारत में यह सूतक काल मान्य नहीं होगा. 

Surya Grahan 2022 Effect, Solar Eclipse October 2022, Diwali 2022, Solar Eclipse, Solar Eclipse 2022, Sutak Kaal, Govardhan Puja 2022, Solar Eclipse 2022 on Govardhan Puja, Religion News, Religion News in Hindi, Virgo, Taurus, Libra, Gemini, सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण 2022, सूतक काल, गोवर्धन पूजा 2022, गोवर्धन पूजा पर सूर्य ग्रहण 2022, धर्म की खबरें, हिंदी में धर्म की खबरें, कन्या, वृष, तुला, मिथुन


click here to join our whatsapp group