logo

Ganesh Chaturthi 2022: आज न करें ये छोटी सी गलती, नहीं तो खो बैठेंगे मान-सम्‍मान!

Chandrodaya on Chaturhi 2022: गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा देखना बहुत अशुभ होता है। गणेश चतुर्थी का चंद्रमा देखने से कलंक लगता है इसलिए इसे कलंक चतुर्थी भी कहते हैं। 

 
Ganesh Chaturthi 2022: आज न करें ये छोटी सी गलती, नहीं तो खो बैठेंगे मान-सम्‍मान!

Haryana Update: Kalank Chaturthi 2022: महाराष्‍ट्र समेत पूरे देश में गणेश पर्व की धूम है। गणेश चतुर्थी पर घर-घर में गणेश प्रतिमाएं स्‍थापित की जा रही हैं। गणेश स्‍थापना-पूजा के साथ गणपति को तरह-तरह के पकवानों और मोदक का भोग लगाया जा रहा है। इस साल गणेश चतुर्थी पर ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग भी बना है, जिस कारण यह पर्व और भी खास हो गया है। गणेश पर्व के 10 दिनों के दौरान भी कई शुभ योग बन रहे हैं जो पूजा-पाठ, उपायों, खरीदारी करने और नए काम की शुरुआत करने के लिए बहुत अच्‍छे हैं। गणेश चतुर्थी को लेकर हिंदू धर्म शास्‍त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं। जिनका जरूर पालन करना चाहिए। ऐसा ही एक नियम चंद्र दर्शन से जुड़ा है। 

गलती से भी न देखें चांद -Don't see the moon even by mistake
गणेश चतुर्थी को कलंक चतुर्थी भी कहते हैं क्‍योंकि इस दिन चंद्रमा को देखना वर्जित किया गया है। भाद्रपद महीने के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी को चंद्रमा देखने से व्‍यक्ति को अपने जीवन में मान हानि का सामना करना पड़ता है।  इस साल चौठ पर्व या कलंक चतुर्थी कुछ लोग 30 अगस्‍त को मान रहे हैं और कुछ लोग 31 अगस्‍त को मान रहे हैं। दरअसल, चतुर्थी तिथि 30 अगस्‍त की दोपहर से शुरू हो चुकी है और 31 अगस्‍त की दोपहर तक रहेगी। ऐसे में 30 अगस्‍त और 31 अगस्‍त दोनों को ही चंद्रमा न देखना ही बेहतर है। आज 31 अगस्‍त को चंद्रमा न देखने का समय सुबह 09:26 बजे से रात 09:10 मिनट तक है। 

क्यों नहीं देखते गणेश चतुर्थी का चांद -Why not see the moon of Ganesh Chaturthi
पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार गणेशजी के फूले हुए पेट और गजमुख रूप को देखकर चंद्रमा को हंसी आ गई। इस पर गणेशजी नाराज हो गए और उन्‍होंने चंद्रमा को शाप दे दिया। उन्‍होंने कहा कि तुम्हें अपने रूप पर बड़ा गर्व है इसलिए तुम्‍हारा क्षय हो जाएगा और कोई तुम्‍हे नहीं देखेगा। यदि कोई तुम्हे देखेगा तो उस पर कलंक लगेगा।

related news

श्राप का असर-effect of curse

इस श्राप के कारण चंद्रमा का आकार घटने लगा तब चंद्रमा ने शाप से मुक्ति पाने के लिए शिव जी की उपासना की। शिवजी ने चंद्रमा को गणेश जी की पूजा करने की सलाह दी। फिर गणेश जी ने कहा कि मेरे श्राप का असर समाप्‍त नहीं होगा लेकिन इसके प्रभाव को घटा देता हूं। इससे 15 दिन तुम्‍हारा क्षय होगा लेकिन फिर बढ़कर तुम पूर्ण रूप प्राप्‍त करोगे। साथ ही भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी के दिन जो तुम्‍हे देखेगा उस पर कलंक लगेगा। तब से ही सूर्य 15 दिन घटता है और 15 दिन बढ़ता है। साथ ही भाद्रपद महीने की चतुर्थी को चंद्रमा नहीं देखा जाता है और तब से ही इसका नाम कलंक चतुर्थी भी पड़ गया। 

related news

Ganesh Chaturthi 2022 Trunk : क्या है भगवान श्री गणेश की सूंड का महत्व,जानिए किस तरफ रहनी चाहिए सूंड

ganesh chaturthi 2022 date
ganesh chaturthi 2022 start and end date
ganesh chaturthi 2022 january
ganesh chaturthi 2022 date in india calendar
ganesh chaturthi 2022 date maharashtra
ganesh chaturthi 2022 february
ganesh chaturthi 2022 visarjan
ganesh chaturthi 2022 usa
ganesh chaturthi 2022 january date
magh ganesh chaturthi 2022
sankati ganesh chaturthi 2022
sankashti ganesh chaturthi 2022
sakat ganesh chaturthi 2022
how many days left for ganesh chaturthi 2022
feb ganesh chaturthi 2022
ganesh sankashti chaturthi 2022

click here to join our whatsapp group