logo

राज्य स्तर पर बेटियों ने मारी कराटे में बाजी

गांव किरमारा की दो बेटियों को शिक्षा मंत्री  कँवरपाल और सेल्फ डिफेन्स कोच साहिल ग्रेवाल के द्वारा सम्मानित की गई। 
 
 
 राज्य स्तर पर बेटियों ने मारी कराटे में बाजी

Haryana Update: गांव किरमारा में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे दो छात्रों ने राज्य स्तर पर वाइट बेल्ट जीतने पर पंचकुला मे शिक्षा मंत्री कँवरपाल द्वारा सम्मानित की गई और गवर्नमेंट स्कूल के प्रधानचार्य प्रवीन खत्री और सेल्फ डिफेन्स कोच साहिल ग्रेवाल के द्वारा सम्मानित की गई।
 

 

नेहा पुत्री श्री रोहताश और  शीतल पुत्री श्री सूरजभान ने राज्य स्तर मे वाइट बेल्ट व सर्टिफिकेट हासिल किये  जो 8नवंबर से 10मार्च तक चला व आत्म सुरक्षा की तकनीको के बारे में साहिल ग्रेवाल ने लड़कियों को जागरूक किया। इस स्टेट लेवल में 13661 में से हरियाणा के अंदर 6 लड़किया थी, जिसमे से 2 गांव किरमारा की है।  स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे गांव और ब्लॉक का नाम ऊँचा किया है।

 

खेलों से जुडी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर जाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now