logo

CWG 2022: आखिर भारत को स्वर्ण दिलाने वाली बॉक्सर नीतू है कौन, जो मैरी कॉम को भी हरा चुकी है?

Commonwealth Games 2022:कॉमनवेल्थ 2022 में नीतू ने बॉक्सिंग (Boxing) में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में यह भारत का 14वां स्वर्ण पदक है.
 
CWG 2022 Nitu

Commonwealth Games 2022:  कॉमनवेल्थ 2022 में नीतू ने बॉक्सिंग (Boxing) में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में यह भारत का 14वां स्वर्ण पदक है. इससे पहले सेमीफाइनल मैच में नीतू ने कनाडा की प्रियंका ढिल्लों को हराया था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की निकोल क्लायड को हराकर अपना पदक पक्का किया था. 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में इतिहास रचने वाली नीतू (Nitu) भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. नीतू ने ट्रायल में दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम (Marry Com) को हराकर सुर्खियां बटोरी थी.



बॉक्सिंग में कैसा रहा नीतू का सफर
21 साल की नीतू हरियाणा के भिवानी की रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ष 2012 में भिवानी में कोच जगदीश के पास ट्रेनिंग शुरू की थी. इसके बाद में उन्होंने भास्कर भट्ट से ट्रेनिंग ली. साल 2016 में नीतू भारतीय खेल प्राधिकरण की राष्ट्रीय बॉक्सिंग एकेडमी का हिस्सा बनीं. इस दौरान वो कूल्हे की चोट से जूझ रही थीं. बॉक्सिंग एकेडमी ने उन्हें इस चोट से उबरने में मदद की इसके बाद नीतू ने कमाल कर दिया. 

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एतिहासिक जीत, CWG मे पक्का किया पहला मेडल

मुक्केबाजी में 10 साल के सफर में नीतू ने कई बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं और अब उन्हें मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है. 2017 में उन्होंने गोवाहटी में वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद 2018 में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 2022 में सोफिया बुल्गारिया में हुए स्ट्रेडजा कप नीतू ने इटली की खिलाड़ी हो हराकर स्वर्ण पदक जीता था.

CWG 2022: रवि दहिया ने पाकिस्तानी पहलवान को हराकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया 

बहन मुक्केबाजी को भाई शूटिंग में कर रहा कमाल
नीतू (Nitu) फिलहाल चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से एमपीएड की पढ़ाई कर रही है. उसका छोटा भाई अक्षित कुमार शूटिंग का खिलाड़ी है, जिसने हाल ही में नेशनल स्तर पर भाग लिया था. मुक्केबाज नीतू के पिता जयभगवान विधानसभा में बिल मैसेंजर का काम करते हैं.

CWG 2022: अविनाश साबले ने रचा इतिहास, तीन हजार मीटर स्टीपलचेज़ रेस मे जीता सिल्वर मेडल

ईनाम के पैसे के लिए भी किया संघर्ष
नीतू ने साल 2017 और 2018 में गुवाहाटी और हंगरी में हुई विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर देश का गौरव बढ़ाया था. विश्व चैंपियन को 20 लाख रुपये का इनाम हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाता था, जो उन्हें तीन साल के संघर्ष के बाद आधा यानी 10 लाख रुपये मिला था. इस मामले पर नीतू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जल्द इनाम राशि का भुगतान करवाने की मांग की थी. इसके बाद उन्हें ईनामी राशि मिली थी. 

Sports News, Sports, CWG 2022 Update, Haryanaupdate News, 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now