logo

CWG 2022: कॉमनवैल्थ गेम्स मे निकहत जरीन का शानदार प्रदर्शन, बॉक्सिंग मे भारत को दिलाया एक और गोल्ड

Commonwealth Games 2022: बॉक्सिंग में निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने कमाल कर दिया है. निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड (Gold) मेडल जीत लिया है. निकहत जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया है.
 
Nikhat Zareen

CWG 2022: बॉक्सिंग में निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने कमाल कर दिया है. निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड (Gold) मेडल जीत लिया है. निकहत जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया है.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 48वां मेडल है और बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड मेडल है. निकहत पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल जीती हैं.  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत अब तक 48 पदक जीत चुका है. इसमें 17 स्वर्ण, 12 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं.


click here to join our whatsapp group