logo

CWG 2022: रवि दहिया ने पाकिस्तानी पहलवान को हराकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया

CWG 2022 News: भारत के स्टार खिलाड़ी रवि दहिया ने पाकिस्तानी पहलवान असद अली को हरा दिया है। इसके साथ ही वो फाइनल मे पहुँच गए है।
 
Ravi Dahiya CWG 2022 Semifinal

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के 22वें एडिशन में नौवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार खेल जारी है. पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने पाकिस्तान के असद अली (Asad Ali) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और नजरें गोल्ड पर रहेंगी. रवि दहिया ने असद अली को 14-4 से हराया.


CWG 2022: अविनाश साबले ने रचा इतिहास, तीन हजार मीटर स्टीपलचेज़ रेस मे जीता सिल्वर मेडल

गोल्ड मेडल से एक कदम दूर रवि दहिया

रवि दहिया (Ravi Dahiya)  ने सेमीफाइनल (Semi Final) मुकाबले से पहले 1 मिनट 14 सेकेंड में न्यूजीलैंड के पहलवान सूरज को 10-0 से हराया था. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में कुश्ती में अभी तक कुल 6 मेडल मिले और कुश्ती के 6 मेडल इवेंट आज खेले जा रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब तक 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज सहित 28 मेडल जीते हैं.

CWG 2022: अविनाश साबले ने रचा इतिहास, तीन हजार मीटर स्टीपलचेज़ रेस मे जीता सिल्वर मेडल

 

नवीन ने भी फाइनल में बनाई जगह

भारत के पहलवान नवीन भी फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के चार्ली बाउलिंग को हराया. पहलवान नवीन ने 12-1 से बाजी मारी. पहलवान नवीन ने भी सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. 

CWG 2022, Commonwealth Games 2022, Sports, Ravi Dahiya, Haryanaupdate News,