logo

Commonwealth Games 2022: पाक पहलवान को हराकर भारत के पहलवान ने जीता सोना

CWG 2022, Deepak Punia: 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में यह भारत का तीसरा गोल्ड है. दीपक पूनिया से पहले बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड जीता.
 
Commonwealth Games 2022: पाक पहलवान को हराकर भारत के पहलवान ने जीता सोना

Haryana Update: Deepak Punia Wins Gold in CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के Deepak Poonia ने कमाल कर दिया. उन्होंने पुरुषों के 86 किग्रा में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता. कुश्ती में यह भारत का तीसरा गोल्ड है. दीपक पूनिया से पहले Bajrang Punia और Sakshi Malik ने गोल्ड जीता.

 

 

Deepak hits Pakistan wrestler

दीपक पूनिया ने भारत को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक का सबसे यादगार गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के Mohammed Inam को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. इनाम के खिलाफ पूनिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने पाकिस्तानी पहलवान को एक भी मौका नहीं दिया. दीपक ने यह मैच 3-0 से अपने नाम कर लिया.

also read this news

कुश्ती में भारत का यह तीसरा गोल्ड और कुल चौथा मेडल है. इससे पहले अंशू मलिक ने सिल्वर, बजरंग पूनिया ने गोल्ड और साक्षी मलिक ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

This is India's third gold and fourth overall medal in wrestling. Earlier, Anshu Malik won Silver, Bajrang Punia Gold and Sakshi Malik also won Gold Medal.

Bajrang Punia won gold medal

भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कनाडा के लचलान मैकनिल को 9-2 से हराकर गोल्ड जीता. भारत का बर्मिंघम में कुश्ती में यह पहला और कुल छठा गोल्ड मेडल है.

बजरंग ने इससे पहले 2018 Commonwealth Games में भी स्वर्ण पदक जीता था. वहीं 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. कुश्ती में इस बार भारत का यह दूसरा पदक है। बजरंग से पहले अंशु मलिक रजत पदक जीतने में कामयाब हुई थीं.

also read this news

Sakshi Malik won gold

भारत की साक्षी मलिक ने इतिहास रच दिया. साक्षी ने freestyle 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की Anna Godinez Gonzalez को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साक्षी ने पहले विपक्षी खिलाड़ी को चित्त कर चार अंक हासिल किए. उसके बाद with pinball  ऐतिहासिक जीत दर्ज की. साक्षी मलिक का यह पहला गोल्ड है. साक्षी इससे पहले Commonwealth Games में रजत (2014) और कांस्य पदक (2018) जीत चुकी थीं.

Anshu Malik won silver

इससे पहले भारत की अंशू मलिक ने 57 किग्रा weight range  में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, वह फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं. इस इवेंट में नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

फाइनल मुकाबले के पहले राउंड में Nigeria की Odunayo Adekuoroye ने चार प्वाइंट्स हासिल किए. इसके बाद दूसरे राउंड में अंशू ने जोरदार वापसी की और चार प्वाइंट्स हासिल किए, लेकिन नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने भी दूसरे राउंड में दो प्वाइंट्स हासिल किए. ऐसे में अंशू गोल्ड मेडल नहीं जीत सकीं और अंशू मलिक को silver medal से ही संतोष करना पड़ा.