Cricket Ground: एक ने खाता तक नहीं खोला, दूसरे ने शतक जड़ दिया, ऐसी बल्लेबाजी देखी है कहीं
Haryana Update: इस मुकाबले में दो ओपनर क्रीज पर आए. एक ने शतक लगाया और दूसरा खाता तक नहीं खोल सका साथ ही वो नाबाद भी रहा.
साथी ने खाता नहीं खोला, दूसरे ने शतक ठोका
मतलब जबतक दूसरा साथी खिलाड़ी खाता खोल पाता दूसरे ने सेंचुरी ही लगा डाली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई और इसमें से 103 जो विलिस ने बनाए वहीं उनका साथी अलफ्रेड हायंस 0 पर ही नाबाद रहा.
also read this news
जो विलिस की तूफानी पारी
ससेक्स जूनियर क्रिकेट फेस्टिवल टूर्नामेंट में हॉरशम की टीम को 158 रनों का लक्ष्य मिला. उसके ओपनर जो विलिस क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े. इस खिलाड़ी ने 9 छक्के और 11 चौकों की मदद से शतक ठोक डाला. विलिस का स्ट्राइक रेट 234 का रहा. विलिस ने छक्का लगाकर ही अपना शतक पूरा किया. विलिस की पारी के दम पर टीम 7 विकेट से मैच जीत गई. विलिस ने तो शतक लगाया लेकिन उनके ओपनिंग पार्टनर अलफ्रेंड हायंस 24 गेंदों में 9 रन ही बना सके.
This is unbelievable 😂
— Cricket District 🏏 (@cricketdistrict) July 28, 2022
Joe Willis scored 103 for @horshamcc U18s yesterday....
When Joe reached his century with a six, his opening partner was still on 0.
An opening partnership of 110 (Willis 103, Haines 0*)
Scorecard: https://t.co/hALG6gPFik pic.twitter.com/T4Vv8840ki
जो विलिस का जलवा है
इस टूर्नामेंट जो विलिस का जलवा जारी है. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विलिस ने 10 मैचों में 68 से ज्यादा की औसत से 689 रन बना लिए हैं. उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. साथ ही विलिस का स्ट्राइक रेट भी 124 से ज्यादा का है. विलिस के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दम पर ये टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. जो विलिस ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है वो सच में कमाल है.आने वाले वक्त में ये खिलाड़ी बड़े लेवल पर खेलता दिख सकता है. इंग्लैंड को ऐसे ही बल्लेबाजों की तलाश जो है.
also read this news